IND Vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश का खतरा! मुकाबला रद्द होने पर कौन सेमीफाइनल में पहुंचेगा
IND Vs AUS Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम सोमवार को सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम आमने-सामने होंगी। यह मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। अगर टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल कर लेती है, तो सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।
HIGHLIGHTS
- टीम इंडिया का सुपर-8 में प्रदर्शन शानदार रहा है।
- भारतीय समयानुसार मैच रात 8 बजे से शुरू होगा।
- सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच।
खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AUS Weather Report: टी2 विश्व कप 2024 में सोमवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे। सुपर-8 का मैच सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होने वाला यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है।
अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है, तो वह सेमीफाइनल में पहुच जाएगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की राह मुश्किल हो जाएगी। इस मैच से पहले मौसम को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में बारिश का साया
दरअसल, दोनों टीमों के बीच मैच ग्रोस आइलेट के स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे शुरू होगा। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार सुबह बारिश होने की 55 फीसदी संभावना है। इसके अलावा यहां तापमान 32 डिग्री के आसपास और काफी नमी रहेगी। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच बारिश के कारण बाधित हो सकता है।
बारिश के कारण मैच रद्द होने पर किस टीम को फायदा होगा?
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में उलटफेर के बाद ग्रुप-1 का सेमीफाइनल मुकाबला रोमांचक हो गया है। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच से तय होगा कि इस ग्रुप से कौन-सी टीम पहले सेमीफाइनल में जगह पक्का करेगी।
अगर मैन इन ब्लू और कंगारू के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे। भारत ने सुपर-8 में दो मैच जीते हैं और उसके 4 अंक हैं। इस तरह रोहित बिग्रेड 5 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। ग्रुप 1 में दूसरी सेमीफाइनल टीम कौन होगी। इसके लिए अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच के रिजल्ट का इंतजार करना होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड
टी20 इंटरनेशनल में भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। दोनों के बीच 31 टी20 मैच खेले गए हैं। इसमें टीम इंडिया ने 19 और ऑस्ट्रेलिया ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। 1 मुकाबला बेनतीज रहा है।
टी20 विश्व कप में दोनों टीमों का पांच बार आमना-सामना हुआ है। इसमें भारत ने 3 और कंगारूओं ने 2 मैच जीते हैं। पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो टीम इंडिया ने चार मैच अपने नाम किए हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया
डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।