Pakistan T20 World Cup 2024: पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, मेजबान अमेरिका ने सुपर 8 एंट्री कर रचा इतिहास"/>

Pakistan T20 World Cup 2024: पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, मेजबान अमेरिका ने सुपर 8 एंट्री कर रचा इतिहास

HIGHLIGHTS

  1. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 30वें मुकबाला पानी में धुला
  2. इस मुकाबले में मेजबान अमेरिका का सामना था आयरलैंड से
  3. बारिश की वजह से मैच टाई, अमेरिका ने सुपर 8 के लिए किया क्वालीफाई

Pakistan T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 30वें मुकबाले में अमेरिका और आयरलैंड के बीच खेला जानें वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इसका सीधा फायदा मेजबान अमेरिका को हुआ। मैच रद्द होने से जहां अमेरिका ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया तो वहीं पाकिस्तान की टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई।

अमेरिका ने 5 अंक के साथ किया क्वालीफाई

दरअसल शुक्रवार को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में अमेरिका और आयरलैंड के बीच खेला जाना वाला मैच गीले मैदान की वजह से रद्द कर दिया गया है। मैच रद्द होने के चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया, जिससे मेजबान अमेरिका के 5 अंक हो गए हैं और उसने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया।

कैसे बिगड़ गए समीकरण

अमेरिका और आयरलैंड के बीच मैच रद्द होते ही पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई है। वह सुपर-8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी। दरअसल, पाकिस्तान टीम ने 3 मैचों में सिर्फ 1 मैच जीता है और उसके 2 अंक हैं। पाक टीम अपना आखिरी मैच जीत भी जाती है तो उसके 4 अंक ही होंगे, इसी वजह से पाक टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 बाहर हो गई।

उलटफेर का शिकार हुई पाक टीम

बता दें इस ग्रुप से भारत ने तीन मैचों की जीत के साथ ही पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं ग्रुप मैच में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान को भारत से हार तो मिली ही, उसे पहले मैच में अमेरिका से हार का सामना कर उलटफेर का शिकार होना पड़़ा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button