Reasi Terror Attack: रियासी आतंकी हमले से आक्रोशित केंद्रीय मंत्री, कहा- पाकिस्तान के साथ युद्ध करना होगा
जम्मू-कश्मीर के रियासी आतंकी हमले के बाद केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले आक्रोशित हैं। उन्होंने आतंकवाद को खत्म करने के लिए पाकिस्तान से युद्ध तक करने की सलाह दे दी है।
एएनआइ, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के रियासी आतंकी हमले के बाद केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले आक्रोशित हैं। उन्होंने आतंकवाद को खत्म करने के लिए पाकिस्तान से युद्ध तक करने की सलाह दे दी है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि यह हमला जानबूझकर किया गया था, जिससे लोगों के अंदर डर का माहौल बनाया जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ ली, इसलिए यह हमला किया गया है।
रियासी आतंकी हमले पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि मेरा मानना है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो गया है। यह हमला जानबूझकर सिर्फ डर पैदा करने के लिए किया था, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार सरकार बना रहे हैं। इस तरह घटनाएं होती रहीं, तो हमें पाकिस्तान के साथ युद्ध शुरू करना होगा। आतंकवादी पीओके के रास्ते भारत में प्रवेश करते हैं।