ESIC UDC result 2022 Cut Off : ईएसआईसी यूडीसी रिजल्ट esic.nic.in पर जारी, देखें कटऑफ
नई दिल्ली. ईएसआइसी यूडीसी प्रीलिम्स रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जारी कर दिया गया है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) ने अपर डिविजन क्लर्क (यूडीसी) पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्री लिखित परीक्षा में कुल 20,681 उम्मीदवारों को पास किया है। ईएसआइसी ने यूडीसी पदों के लिए 19 मार्च 2022 को प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की थी।
कटऑफ
पहले चरण की परीक्षा कुल 200 अंकों की थी। 45 फीसदी (90 अंक) प्राप्त करने वाले अनारक्षित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। OBC/EWS कैटेगरी में 40 फीसदी (80 अंक), SC/ST कैटेगरी में 35 फीसदी (70 अंक), दिव्यांग कटेगरी में 30 फीसदी (60 अंक) और भूतपूर्व कर्मचारी श्रेणी में कम से कम 35 फीसदी (70 अंक) प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने यूडीसी समेत विभिन्न पदों पर 3600 से अधिक वैकेंसी पर भर्ती के लिए 15 जनवरी 2022 को नोटिफिकेशन निकाला था। अब प्रीलिम्स में पास उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल 2022 को किया जाएगा।