LIVE Cyclone Remal News: पश्चिम बंगाल को पार कर आगे बढ़ा चक्रवात रेमल, कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, देखिए फोटो-वीडियो

 

"/>

LIVE Cyclone Remal News: पश्चिम बंगाल को पार कर आगे बढ़ा चक्रवात रेमल, कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, देखिए फोटो-वीडियो

 

HIGHLIGHTS

  • LIVE weather forecast: 29 मई तक जारी रहेगी भीषण गर्मी, उसके बाद राहत संभव
  • Cyclone Remal LIVE: बीती रात बंगाल से टकराया चक्रवात रेमल
  • Temperature in MP LIVE: चक्रवाती तूफान के कारण मध्य प्रदेश में बदला मौसम

एजेंसी, नई दिल्ली (Weather Updates LIVE): देश में मौसम के दो रूप देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ उत्तर और मध्य भारत समेत देश का बड़ा हिस्सा भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों (Heatwave) से जूझ रहा है, वहीं केरल में प्री-मानसून बारिश (Pre-monsoon Rains) का अलर्ट है। इस बीच, बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान रेमल (Cyclone Remal) बीती रात पश्चिम बंगाल को पार कर बांग्लादेश की तरफ चला गया। इस दौरान तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। मौसम विभाग (IMD) ने बंगाल के साथ ही ओडिशा में भी अलर्ट (Weather Alert) घोषित किया है। चक्रवाती तूफान का असर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Weather) समेत अन्य राज्यों पर भी देखने को मिला है। यहां जानिए सम्पूर्ण वेदर रिपोर्ट (Weather Report)

Todays Weather Updates LIVE Cyclone Remal News Heatwave Maximum Temperature IMD Monsoon Alert

27 May 2024
27 May 20247 : 24 : 03 AM

LIVE Cyclone Remal News: पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान का असर

 पश्चिम बंगाल के अलीपुर इलाके में कई पेड़ उखड़ गए। चक्रवात ‘रेमल’ के टकराने के बाद कल रात पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलीं।

27 May 20243 : 13 : 29 AM

भारी बारिश और हवाओं के कारण गिरे पेड़

 साउथ कोलकाता के डीसी प्रियाब्रत रॉय ने कहा कि कुछ जगहों पर पेड़ गिरने की सूचना मिली है। नगर निगम और पुलिस की आपदा प्रबंधन की टीम पेड़ों को हटाने का काम कर रही है। प्रशासन की ओर से स्पेशल कंट्रोल रूम से चक्रवात की मॉनिटरिंग की जा रही है।

27 May 20242 : 53 : 17 AM

तूफान रेमल धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है

मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान रेमल पश्चिम बंगाल से करीब 80 किलोमीटर दक्षिण की तरफ है। यह बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों को पार कर रहा है। उत्तर की तरफ बढ़ रहा है और कमजोर हो रहा है। बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में लैंडफॉल की स्थिति अगले 2 घंटों तक जारी रहेगी।

27 May 20242 : 46 : 28 AM

रेमल तूफान को कैप्चर किया गया

 मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता रडार ने बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र से गुजर रहे तूफान रेमल को कैप्चर किया।

 
26 May 20249 : 47 : 54 PM

पश्चिम बंगाल तटों पर 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

आईएमडी ने बताया कि बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भूस्खलन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह अगले 4 घंटों तक जारी रहेगी। उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात रेमल उत्तर की ओर सागर द्वीप (डब्ल्यूबी) से लगभग 130 किमी दक्षिण-पूर्व, खेपुपारा (बांग्लादेश) से 140 किमी दक्षिण-पश्चिम, कैनिंग (डब्ल्यूबी) से 140 किमी दक्षिण-पूर्व, बांग्लादेश के मोंगला से 160 किमी दक्षिण-पश्चिम में आगे बढ़ेगा और पार करेगा। बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों पर आज आधी रात तक 110-120 किमी प्रति घंटे की अधिकतम हवा की गति होगी। 

26 May 20247 : 06 : 47 PM

PM मोदी ने की तूफान रेमल पर समीक्षा बैठक, पश्चिम बंगाल के तटों से आज टकराएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात रेमल की प्रतिक्रिया और तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। आईएमडी के अनुसार चक्रवात रेमल आज आधी रात को बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराएगा।

26 May 20245 : 55 : 11 PM

NDRF के जवानों ने चक्रवात रेमल पर लोगों को किया जागरूक

दक्षिण 24 परगना में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने चक्रवात रेमल के टकराने से पहले जागरूकता अभियान चलाया। उत्तर डांगा में लोगों के लिए उन्होंने घोषणाएं कीं। चक्रवात रेमल के आज आधी रात को टकराने की आशंका है।

26 May 20245 : 01 : 23 PM

NDRF के जवानों ने चक्रवात रेमल पर लोगों को किया जागरूक

दक्षिण 24 परगना में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने चक्रवात रेमल के टकराने से पहले जागरूकता अभियान चलाया। उत्तर डांगा में लोगों के लिए उन्होंने घोषणाएं कीं। चक्रवात रेमल के आज आधी रात को टकराने की आशंका है।

26 May 20242 : 59 : 28 PM

Maharashtra Weather LIVE: अकोला में धारा 144

 भीषण गर्मी को देखते हुए महाराष्ट्र के अकोला में धारा 144 लागू कर दी गई है। यहां तापमान 46 डिग्री पहुंच गया है। 

26 May 20242 : 55 : 34 PM

Today’s Weather Update LIVE: बंगाल में तूफान से निपटने की तैयारी

  • बंदरगाहों पर नियमित अलर्ट के साथ सलाह जारी की जा रही है। 
  • राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने 12 टीमों के अलावा पांच अतिरिक्त टीमों को तैयार रहने के लिए कहा गया है।
  • सेना, नौसेना और तटरक्षक बल की बचाव और राहत टीमों को भी तैयार रखा गया है। 
26 May 20241 : 34 : 02 PM

Cyclone Remal LIVE: 135 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है हवाएं

 रेमल के गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने और 26 मई की आधी रात के आसपास पश्चिम बंगाल के तटों से गुजरने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। कहीं यह गति 135 किलोमीटर प्रति घंटा भी हो सकती है।  डॉ. सोमनाथ दत्ता, आईएमडी वैज्ञानिक 

26 May 20241 : 31 : 02 PM

Cyclone Remal LIVE: रेमल से निपटने की तैयारी तेज

 पश्चिम बंगाल के साथ ही ओडिशा में भी चक्रवाती तूफान रेमल से निपटने की तैयारी तेज कर दी गई है। 

26 May 202411 : 54 : 54 AM

Cyclone Remal LIVE: कोलकाता एयरपोर्ट पर हवाई सेवा बाधित

चक्रवाती तूफान के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर 21 घंटे के लिए उड़ानों का परिचालन बंद रहेगा। कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआई) हवाई अड्डे पर हुई बैठक में निदेशक सी पट्टाभि ने एक बयान में कहा कि कोलकाता सहित बंगाल के तटीय क्षेत्रों में चक्रवात के प्रभाव को देखते हुए 26 मई, रविवार को दोपहर 12 बजे से 27 मई को सुबह नौ बजे तक उड़ानों के परिचालन को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है। 

26 May 202411 : 11 : 50 AM

West Bengal Remal Alert: तेजी से बढ़ रहा तूफान रेमल

  • बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके चलते पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के मंदारमणि और दीघा इलाके में मौसम बदल रहा है।
  • आईएमडी के अनुसार, चक्रवात रेमल अगले कुछ घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और 26 मई की आधी रात के आसपास बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा।
26 May 202410 : 53 : 22 AM

Today’s Weather Update LIVE: भीषण गर्मी से कब मिलेगी राहत

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, भीषण गर्मी का दौर 29 मई तक जारी रहेगी। दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में 29 मई तक भीषण गर्मी जारी रहेगी। भीषण गर्मी का असर हिमाचल प्रदेश, असम और मेघालय के पहाड़ी इलाकों पर भी पड़ेगा। 

26 May 20249 : 27 : 20 AM

Cyclone Remal News: बंगाल और ओडिशा में अलर्ट

  •  बंगाल में आज टकराएगा चक्रवाती तूफान रेमल
    • एनडीआरएफ की 12 टीमें तैनात
    • 110- 120 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी हवा
    • ओडिशा के बंदरगाहों पर लगा खतरे का निशान
    • बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी 
26 May 20249 : 21 : 12 AM

MP Weather Update: बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान रेमल, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, आज बारिश के आसार

 पूरी खबर पढ़ने के लिए फोटो पर क्लिक करें

naidunia_image

26 May 20249 : 15 : 17 AM

Temperature In MP LIVE: मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में तापमान सामान्य से कहीं अधिक

 पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में कम से कम 17 स्थानों पर शनिवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज किया गया। 

26 May 20249 : 13 : 54 AM

Rajasthan Weather LIVE: जानलेवा गर्मी

 राजस्थान में गर्मी के कारण अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है।

26 May 20249 : 08 : 13 AM

Rajasthan Weather LIVE: फलौदी में 50 डिग्री पहुंचा पारा

नौतपा के पहले दिन शनिवार को देश के बड़े हिस्से में प्रचंड गर्मी महसूस की गई। राजस्थान के फलौदी में पारा 50 डिग्री पहुंच गया। 

 
 
26 May 20248 : 58 : 12 AM

West Bengal Rains LIVE: पश्चिम बंगाल में रेड अलर्ट

 चक्रवाती तूफान रेमल के आज रात पश्चिम बंगाल तट पहुंचने की आशंका है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की आशंका जताई है। लोगों से समुद्र के निकट नहीं जाने की अपील की गई है। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button