Bada Mangal 2024: गुप्त शत्रुओं से मिलेगा छुटकारा, बड़ा मंगल पर करें यह एक काम
हनुमान जी की कृपा पाने के लिए बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा करनी चाहिए।
HIGHLIGHTS
- इस दिन गरीबों को दान देने का बहुत महत्व है।
- बड़े मंगल पर हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करें।
- विशेष कार्य में सफलता के लिए इस दिन व्रत भी रखा जाता है।
धर्म डेस्क, इंदौर। Bada Mangal 2024: हिंदू नववर्ष के तीसरे महीने यानी ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। इस वर्ष कुल चार बड़े मंगल पड़ रहे हैं। बड़ा मंगल पर भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है। कोई मनोकामना पूर्ति या फिर विशेष कार्य में सफलता के लिए इस दिन व्रत भी रखा जाता है। हनुमान जी की कृपा पाने के लिए बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा करनी चाहिए। इस दिन गरीबों को दान देने का बहुत महत्व है। ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
बड़ा मंगल पर करें ये दान
- बड़े मंगल पर हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करें। इसके बाद दूध का दान करें। मान्यता है कि इस दान से व्यक्ति को स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिलता है।इस दिन घी का दान भी किया जा सकता है। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है।
- अगर आप मांगलिक दोष से पीड़ित हैं, तो बड़े मंगल के दिन मसूर की दाल का दान करें। इससे मांगलिक दोष समाप्त होता है और जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।
- हनुमान जी को लड्डू बहुत प्रिय माने जाते हैं। बड़े मंगल पर बजरंगबली को बेसन के लड्डुओं का भोग लगाएं। इसके बाद लोगों में प्रसाद बांटें। इससे आय में वृद्धि होती है।
साल 2024 में चार बड़े मंगल पड़ रहे हैं। पहला बड़ा मंगल 28 मई 2024, दूसरा बड़ा मंगल 4 जून 2024, तीसरा बड़ा मंगल 11 जून 2024, चौथा बड़ा मंगल 18 जून 2024 को पड़ रहा है।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
मान्यता है कि मंगलवार के दिन लाल मिर्च का दान करने से गुप्त शत्रुओं का नाश होता है।