Bilaspur Election News: जब बिलासपुर शहर के सड़कों पर कलेक्टर और एसपी ने चलाई साइकिल
HIGHLIGHTS
- सैकड़ों लोगों ने साइकिल रैली में लिया हिस्सा।
- दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश।
- शत-प्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर ने दिलाई शपथ।
बिलासपुर। रविवार की सुबह शहर के प्रमुख मार्गों का नजारा ही कुछ अलग था। जिले के कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह के साथ तमाम आला अधिकारियों ने मतदाता जागरूकता संदेश देने साइकिल चलाई। स्वीप साइकिल रैली में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के लिए लोगों को जागरूक किया। इस स्वीप साइकिल रैली का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से आइडीबीआइ बैंक द्वारा किया गया। रैली आत्मानंद स्कूल प्रताप चौक से शुरू होकर देवकीनंदन चौक, कोतवाली चौक, गांधी चौक, शिव टाकीज चौक, पुराना बस स्टैंड, अग्रसेन चौक, सत्यम चौक, आंबेडकर चौक और पुलिस पेट्रोल पंप से होते हुए स्व. लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम में समाप्त हुई।
रैली में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, वनमंडलाधिकारी सत्यदेव शर्मा, सीईओ जिला पंचायत आरपी चौहान, आइडीबीइ बैंक के डीजीएम अमिताभ बाजपेई, अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, बाइकर्स कम्युनिटी बिलासपुर के सदस्य, एनसीसी, युवा मतदाता सहित अन्य लोगों ने भाग लेकर मतदाता जागरूकता संदेश दिया।