Jabalpur Tourist Places : नर्मदा के सौंदर्य के साथ बाघों के मूवमेंट देखने पर्यटकों को लुभा रहा जबलपुर सर्किट"/> Jabalpur Tourist Places : नर्मदा के सौंदर्य के साथ बाघों के मूवमेंट देखने पर्यटकों को लुभा रहा जबलपुर सर्किट"/>

Jabalpur Tourist Places : नर्मदा के सौंदर्य के साथ बाघों के मूवमेंट देखने पर्यटकों को लुभा रहा जबलपुर सर्किट

HIGHLIGHTS

  1. बाघ को शिकार करता हुआ देख पर्यटक रोमांचित हो गए।
  2. जबलपुर से बांधवगढ़, पेंच और कान्हा नेशनल पार्क का भी प्लान।
  3. भेड़ाघाट को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में लाने की कवायद भी चल रही है।

Jabalpur tourist places : तरुण मिश्रा, संजय अग्रवाल, संजय शर्मा, नई दुनिया टीम, जबलपुर। गर्मियों में सैरसपाटे की योजनाएं बनने लगी हैं। बहुत से लोग पर्वतों का रुख कर रहे हैं तो बहुतेरे समुद्र तट पर समय व्यतीत करने की योजना बना रहे हैं बहुत से प्रकृति प्रेमी जंगल में भ्रमण करने की भी योजना बना रहे हैं।

संगमरमरी वादियों में बोटिंग करने पर्यटक पहुंच रहे हैं

पर्यटन के लिहाज से जबलपुर एक ऐसा पोटेंशियल डेस्टिनेशन बन गया है जहां संगमरमरी वादियों में बोटिंग के साथ इसके आस-पास वनों में बाघ सहित विभिन्न पशु-पक्षियों को देखने पर्यटक पहुंच रहे हैं। भेड़ाघाट में नर्मदा के सौंदर्य और गौरी घाट की आरती जहां हर वर्ग की प्रिय बनती जा रही है वहीं बाघ प्रेमी जबलपुर से बांधवगढ़, पेंच और कान्हा नेशनल पार्क का भी प्लान बनाकर पहुंच रहे हैं।

 

naidunia_image

 

आकर्षित कर रहा नर्मदा का तीव्र, गर्मियों में सुकून दे रहा धुआंधार प्रपात

 

विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट प्रमुख रूप से पंचवटी घाट के नौका विहार, धुआंधार जलप्रपात और चौसठ योगिनी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। इस स्थान को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में लाने की कवायद भी चल रही है। कलचुरी कालीन चौसठ योगिनी मंदिर स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना है। यहां नंदी पर विराजमान शिव-पार्वती की प्रतिमा देखने दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं।

 

naidunia_image

 

जलप्रपात को देखने के लिए रोप वे पर जाना पर्यटकों को भा रहा

 

धुआंधार जलप्रपात को देखने के लिए रोप वे पर जाना पर्यटकों को भा रहा है। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड (एमपीटीबी), जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद (डीएटीसीसी) भेड़ाघाट में पर्यटन विकास को लेकर नवीन योजनाओं का क्रियान्वय कर रहा है। एमपीटीबी की महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल योजना का क्रियान्वय भी भेड़ाघाट में किया जा चुका है। यहां महिला गाइड, महिला नौका चालक आदि प्रशिक्षिण के बाद महिला पर्यटकों को सुरक्षित पर्यटन करा रही हैं।

 

naidunia_image

 

पेंच में वन्यप्राणियों का अनूठा संसार, जंगल का रोमांचक सफर

 

सिवनी में 1179 वर्ग किलोमीटर में फैला पेंच टाइगर रिजर्व में वन्यप्राणियों के अनूठे संसार की सफारी हर दिन पर्यटकों में रोमांच भर देती है। गर्मी की छुट्टियां बिताने पहुंच रहे पर्यटकों को सफारी के दौरान जंगल में बाघों की मौजूदगी आकर्षित कर रही है। इन दिनों में पेंच में पाटदेव बाघिन और उसके शावक आसानी से नजर आ रहे है। पर्यटकों ने बीजामट्टा बाघिन को तीन शावकों के साथ रविवार को देखा। वहीं खवासा बफर की नाइड सफारी रोमांचित कर रही है।

 

naidunia_image

 

शावकों के साथ जुगनी बाघिन दिख रही

 

यहां पर चार शावकों के साथ जुगनी बाघिन दिख रही है। बाघों के अलावा जंगल में तेंदुआ की मौजूदगी देखकर पर्यटक आनंदित हो उठते है। पार्क हर साल जून तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है। पेंच के जंगल को रुडयार्ड किपलिंग की प्रसिद्ध किताब ‘द जंगल बुक’ कहानी के किरदार ‘मोगली’ और ‘शेर खान’ की जन्म स्थली माना जाता है। इस उद्यान के बीचो बीच बहने वाली पेंच नदी के नाम उद्यान को दिया गया है, जो उद्यान दो भागों में बांटती है। तेज गर्मी के बावजूद बांधवगढ़ में पर्यटकों को रोमांचित कर रहे बाघ-बाघिन, ”कांटीवाह” बाघिन देखने पहुंच रहे पर्यटक, 10 माह के तीन शावकों के साथ आ रही नजर। उमरिया के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तेज गर्मी के बावजूद पर्यटकों को बाघ दिखाई दे रहे हैं और उन्हें रोमांचित भी कर रहे हैं। कहीं बाघ पानी में अठखेलिया करते हुए दिखाई दे रहे हैं तो कहीं शिकार करते हुए नजर आ रहे हैं।

 

naidunia_image

 

ऐसे पहुंचे पेंच टाइगर रिजर्व

 

 

जबलपुर तक हवाई अथवा रेल मार्ग से पहुंचा जा सकता है। यहां से सिवनी के पेंच तक जाने सड़क मार्ग अच्छा विकल्प है।

– एनएच-30 पर जबलपुर से पेंच का टुरिया गेट 209 किमी दूर है

-कर्माझिरी गेट की दूरी 196 किमी है।

-नागपुर हवाई अड्डे से पेंच का टुरिया गेट 119 किमी दूर है।

 

naidunia_image

 

बाघ को शिकार करता हुआ देख पर्यटक रोमांचित हो गए

 

रविवार को बांधवगढ़ के खितौली में बाघों के एक कुनबे ने पर्यटकों के सामने एक हिरण का शिकार कर लिया। बाघ को शिकार करता हुआ देख पर्यटक रोमांचित हो गए। खितौली जोन में सफारी करने पहुंचे पर्यटकों ने एक नहीं बल्कि कई बाघ एकसाथ देखे। एक बाघिन को अपने पूरे कुनबे के साथ शिकार घसीटते हुए देखा। कई पर्यटकों ने इस दृश्य को अपने कैमरों में कैद कर लिया।

 

naidunia_image

 

पानी के पास कुनबा

 

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से प्राप्त जानकारी के अनुसार पर्यटकों को खितौली जोन में मूणातारा तालाब के पास बाघिन अपने शावकों के साथ नजर आ रही है। जो बाघिन शिकार के बाद मृत जानवर को घसीटती नजर आई वह ”कांटीवाह” बाघिन थी और यह उसी की टेरेटरी थी। खितौली जोन में इस बाघिन ने अपने तीन शावकों के साथ टेरेटरी बनाई है। बाघिन कांटीवाह की उम्र लगभग 7 वर्ष है और उसके तीन शावकों की उम्र लगभग 10 महीने है। यह बाघिन अक्सर यहीं पर पर्यटकों को दिखाई देती है।

 

naidunia_image

 

कैसे पहुंचे बांधवगढ़ नेशनल पार्क

 

जबलपुर से सड़क मार्ग से 200 किलोमीटर, कटनी-बिलासपुर ट्रैक पर उमरिया रेलवे स्टेशन पर उतरकर बांधवगढ़ पहुंचा जा सकता है।

naidunia_image

 

 

जबलपुर पर्यटन सर्किट में असीम संभावना

 

 

 

जबलपुर पहुंचने वाले पर्यटकों को नर्मदा के सौंदर्य के साथ आस-पास के टाइगर रिजर्व के भ्रमण करने का भी अवसर मिलता है। होम स्टे योजना आदि कान्सेप्ट पर कार्य चल रहा है निकट भविष्य में जबलपुर सर्किट बड़े टूरिस्ट सेंटर के रूप में पहचाना जाएगा।

हेमंत सिंह सीइओ, डीएटीसीसी

naidunia_image

 

 

 

 

फ्लाइट कनेक्टिविटी हुई प्रभावित

 

 

 

विदेशी पर्यटक एक-एक हफ्ते रुकने का क्रम लंबे समय तक रहा। जबलपुर से कान्हा और बांधवगढ़ जाने वालों की अच्छी खासी तादाद रही है लेकिन फ्लाइट कनेक्टिवटी कम हो गई। बेंगलुरु, मुंबई की डायरेक्ट फ्लाइट फिलहाल बंद हैं।

अनुभूति बादशा, डायरेक्टर , बादशा टूर्स एंड ट्रेवल्स

naidunia_image

 

जबलपुर सर्किट

 

भेड़ाघाट का नौका विहार, धुआंधार जलप्रपात, चौंसठ योगिनी मंदिर, बरगी डैम की क्रूज सवारी

कान्हा नेशनल पार्क

बांधवगढ़ नेशनल पार्क

पेंच नेशनल पार्क

 

 

naidunia_image

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button