LIVE PM Modi In MP : मुरैना में पीएम मोदी ने कहा विकास विरोधी कांग्रेस देश की बड़ी समस्‍या है"/> LIVE PM Modi In MP : मुरैना में पीएम मोदी ने कहा विकास विरोधी कांग्रेस देश की बड़ी समस्‍या है"/>

LIVE PM Modi In MP : मुरैना में पीएम मोदी ने कहा विकास विरोधी कांग्रेस देश की बड़ी समस्‍या है

HIGHLIGHTS

  1. पुलिस परेड ग्राउंड पर मोदी की सभा के लिए मंच से लेकर आमजन के बैठने के लिए व्यवस्थाएं पूरी।
  2. मुरैना शहर में 4 बजे तक वाहनों पर प्रतिबंध
  3. हैलीपेड से सभा स्थल तक वीआइपी रोड पर बैरिकेड्स लगाकर सुरक्षित किया गया है।

 मुरैना । मुरैना में पीएम मोदी ने कहा विकास विरोधी कांग्रेस देश की बडी समस्‍या है। इसलिए इसे दूर करना हैा मुरैना में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुरैना ने हमेशा उन्हीं का साथ दिया है जिनके लिए राष्ट्र प्रथम है। आपका उत्साह देखकर मैं कह सकता हूं, मुरैना आज भी अपने संकल्प से डिगा है और न कभी डिगेगा। मुरैना ने मन बना लिया है। फिर एक बार मोदी सरकार। एमपी के लोग जानते हैं।

हमारे मुख्यमंत्री भाई मोहन यादव जी और उनकी पूरी टीम ने जब से सरकार संभाली है, वो भी एमपी के विकास के लिए नई शक्ति के साथ जुटे हुए हैं।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा एमपी के लोग जानते हैं. कि समस्या से एक बार पीछा छूट जाए तो उससे दूर ही रहते हैं। चंबल के लोग कांग्रेस का दौर कैसे भूल सकते हैं… खराब कानून व्यवस्था बना दी थी। कांग्रेस ने एमपी को बीमारू राज्य की श्रेणी में शामिल कर दिया था। मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार में.. चंबल.. पार्वती.. कालीसिंध नदी परियोजना से पानी समाप्त कर दिया… ग्वालियर श्योपुर रेलवे ट्रैक… ग्वालियर को मजबूत किया गया है। भाजपा के लिए देश एवं कांग्रेस के अपना परिवार ही सबकुछ है।

प्रधानमंत्री मोदी मुरैना पहुंच गए हैं। एसएएफ मैदान में उतरने के बाद वे पुलिस मैदान में मंच पर पहुंचे। जहां पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका स्‍वागत किया। अब उनके में स्‍वागत भाषण भाजपा नेता दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर पहुंच गए हैं। अब वे हेलीकाप्टर से मुरैना के लिए रवाना होंगे। मुरैना में मोदी भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुरैना में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आने वाले हैं। उनके आगमन से पहले ही ब्लैक कमोंडों ने मोर्चा संभाल लिया है। बहुमंजिला इमारतों पर चिलचिलाती धूप में ब्लैक कमांडो पहरा दे रहे हैं और हर बारीक से बारीक गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। इसके साथ ही सभा में जो लोग जा रहे हैं, उनकी चैकिंग भी गहनता से की जा रही है। यहां तक कि उनकी जांच स्कैनर से की जा रही है।

naidunia_image

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज मुरैना आ रहे हैं। वीआइपी रोड स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में होने वाली चुनावी सभा को मोदी संबोधित करेंगे। इस सभा में मुरैना के अलावा ग्वालियर, भिंड, दतिया और श्योपुर जिले तक से हजारों लोग आएंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा एवं सभा में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए मुरैना पुलिस ने आज गुरुवार को शहर में वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

naidunia_image

जिले के अन्य क्षेत्रों से आने वाले वाहनों के मार्ग डायवर्ट कर दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी किए गए निर्देशों के तहत गुरुवार को शहर में ट्रक, बस, ट्रैक्टर-ट्राली, मिनी लोडिंग के अलावा सभी प्रकार के लोडिंग प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। एमएस रोड पर सुबह 7 से अपरान्ह 4 बजे तक ई-रिक्शा नहीं चलेंगे।

इसके अलावा एसएएफ पेट्रोल पंप से वीआइपी रोड होते हुए संग्रहालय तक, पुराना बस स्टैण्ड ने नाला नंबर एक होते हुए पोस्टमार्टम हाउस चौराहा तक और जेल रोड से जिम चौराहा संजय कालोनी तक आने-जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक प्रतिबंध रहेगा। सभा स्थल तक पैदल जाने वाले लोगों के लिए संग्रहालय से कोतवाली रोड तय किया गया है, वीआइपी के वाहन पुराना बस स्टैंड, राधिका पैलेस चौराहा कि रास्ते से जाएंगे। पीएम के आवगमन से चार दिन पहले से एसपीजी ने मुरैना में मोर्चा संभाला हुआ है।

गौरतलब है, कि पांच महीने 18 दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी फिर मुरैना आ रहे हैं, इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान 8 नवंबर 2023 को पीएम मोदी ने मुरैना में सभा की थी।

वीआईपी रोड से जुड़े कालोनी-मोहल्लों के रास्ते बंद

प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम इतने सख्त हैं, कि वीआइपी रोड पर लोगों के आवागन को बुधवार से ही बंद कर दिया गया है। वीआईपी रोड से संजय कालोनी, आमपुरा क्षेत्र, वनखंडी रोड सहित दर्जनों कालोनी-मोहल्लों के रास्ते जुड़े हैं। ऐसे हर रास्ते को बेरीकेट्स लगाकर बुधवार से ही बंद कर दिया गया है। वीआईपी रोड के दोनों किनारों पर हैलीपेड से लेकर सभा स्थल तक बेरीकेट्स की दीवार खड़ी कर दी गई है, इस कारण सड़क किनारे की दुकानें दो दिन से बंद हैं। वीआइपी रोड के मकानों की छतों पर हथियारंबद पुलिस जवान तैनात हैं, जो सड़क से लेकर आसमान तक पर नजर रखे हुए हैं।

सभा स्थल पर पानी की बोतल, माचिस, बैग पर प्रतिबंध

प्रधानमंत्री मोदी की सभा में जाने वाले लोगों के लिए भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। इनमें कहा गया है, कि सभा स्थल पर माचिस, पानी की बोतल, बैग, किसी भी प्रकार की धारदार बस्तु, ज्वलनीश पदार्थ या आपत्तिजनक सामग्री नहीं ले जा सकते।

सभा में आने वाले हर व्यक्ति को मेटल डिटेक्टर जांच से गुजरना होगा। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए हैलीपेड से सभा स्थल तक के आसपास के तीन किलोमीटर क्षेत्र को नो प्लाईजोन घोषित किया गया है। जब तक पीएम शहर में रहेंगे तब तक इस तीन किलोमीटर के एरिया में ड्रोन उड़ाना भी आपराधिक कृत्य माना जाएगा।

जिलेभर से आने वाले वाहनों के लिए ये रास्ते निर्धारित

अंबाह, पोरसा, दिमनी की तरफ से आगरा-धौलपुर की ओर जाने वाली बस व चार पहिया वाहन को मुड़ियाखेड़ा बायपास से लालौर फाटक अंबाह बायपास होते आगरा-धौलपुर हाईवे पर निकाला जाएगा।

अंबाह, पोरसा, दिमनी से ग्वालियर की ओर जाने वाली बस व अन्य सवारी वाहन जो इमलिया तिराहा से नंदेपुरा, शिकारपुर फाटक होते हुए नेशनल हाईवे 552 पर छौंदा टोल के पास निकाला जाएगा।

सबलगढ़, कैलारस, जौरा की ओर से आने वाले दो पहिया, चार पहिया, ई रिक्शा तक शहर में नहीं आ सकेंगे। ऐसे वाहन बैरियर चौराहा से केएस चौराहा, नैनागढ़ कृषि उपज मंडी रोड से माधौपुरा की पुलिया होते हुए गोपीनाथ की पुलिया से रेलवे स्टेशन तक जा सकेंगे।

वाहनों की पार्किंग के लिए ये स्थान तय

आमसभा के लिए अंचलभर से बसों से हजारों लोग आएंगे, इन बसों को कृषि मंडी परिसर में खड़ा करवाया जाएगा, यहां से सभा स्थल तक आने के लिए लोगों को करीब डेढ़ किमी पैदल चलना होगा।

अंबाह, पोरसा व दिमनी की ओर से आने वाले चार पहिया व दोपहिया वाहनों को रेलवे स्टेशन मालगोदाम के पास मैदान में खड़ा करवाया जाएगा। यहां से पैदल चलकर प्रधानमंत्री के सभा स्थल तक आना होगा।

सबलगढ़, जौरा, कैलारस, बानमोर व ग्वालियर की तरफ से सभा के लिए आने वाले दोपहिया, चार पहिया वाहन बैरियर के पास मेला मैदान में पार्क करवाए जाएंगे।

वीआईपी लोगों की वाहन पार्किंग जीवाजीगंज टाउन हाल, ज्ञानेश्वरी माता मंदिर रोड पर रखी गई है, वीआईपी को भी यहां से पैदल ही सभा स्थल तक जाना होगा।

ड्यूटी में लगाए गए अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा राजनीतिक दल के पदाधिकरी, मीडियाकर्मियों के वाहनों की पार्किंग 5वीं वाहिनी के सुपर बाजार के पीछे मैदान में रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button