Paush Purnima 2024: आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो पौष पूर्णिमा पर जरूर करें इस चमत्कारी स्त्रोत का पाठ"/> Paush Purnima 2024: आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो पौष पूर्णिमा पर जरूर करें इस चमत्कारी स्त्रोत का पाठ"/>

Paush Purnima 2024: आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो पौष पूर्णिमा पर जरूर करें इस चमत्कारी स्त्रोत का पाठ

HIGHLIGHTS

  1. पौष पूर्णिमा पर भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की विशेष आराधना की जाती है।
  2. हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस बार पौष पूर्णिमा 25 जनवरी को है।
  3. देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए महालक्ष्मी स्त्रोत का पाठ जरूर करना चाहिए।

धर्म डेस्क, इंदौर। सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष पौराणिक महत्व है और इस तिथि को भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की विशेष आराधना की जाती है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस बार पौष पूर्णिमा 25 जनवरी को है। यदि आप आर्थिक तंगी के कारण परेशान है तो देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए महालक्ष्मी स्त्रोत का पाठ जरूर करना चाहिए। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, इस स्त्रोत का पाठ करने से जातक के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है। महालक्ष्मी स्तोत्र का पाठ दिन में तीन बार करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

 

naidunia_image

महालक्ष्मी स्तोत्र का पाठ

नमस्तेऽस्तु महामाये श्रीपीठे सुरपूजिते ।

शंखचक्रगदाहस्ते महालक्ष्मी नमोऽस्तु ते ।।

नमस्ते गरुडारूढे कोलासुरभयंकरि ।

सर्वपापहरे देवि महालक्ष्मी नमोऽस्तु ते ।।

सर्वज्ञे सर्ववरदे देवी सर्वदुष्टभयंकरि ।

सर्वदु:खहरे देवि महालक्ष्मी नमोऽस्तु ते ।।

सिद्धिबुद्धिप्रदे देवि भुक्तिमुक्तिप्रदायिनि ।

मन्त्रपूते सदा देवि महालक्ष्मी नमोऽस्तु ते ।।

आद्यन्तरहिते देवि आद्यशक्तिमहेश्वरि ।

योगजे योगसम्भूते महालक्ष्मी नमोऽस्तु ते।।

स्थूलसूक्ष्ममहारौद्रे महाशक्तिमहोदरे ।

महापापहरे देवि महालक्ष्मी नमोऽस्तु ते ।।

पद्मासनस्थिते देवि परब्रह्मस्वरूपिणी ।

परमेशि जगन्मातर्महालक्ष्मी नमोऽस्तु ते ।।

श्वेताम्बरधरे देवि नानालंकारभूषिते ।

जगत्स्थिते जगन्मातर्महालक्ष्मी नमोऽस्तु ते ।।

महालक्ष्म्यष्टकं स्तोत्रं य: पठेद्भक्तिमान्नर: ।

सर्वसिद्धिमवाप्नोति राज्यं प्राप्नोति सर्वदा ।।

एककाले पठेन्नित्यं महापापविनाशनम् ।

द्विकालं य: पठेन्नित्यं धन्यधान्यसमन्वित: ।।

त्रिकालं य: पठेन्नित्यं महाशत्रुविनाशनम् ।

महालक्ष्मीर्भवेन्नित्यं प्रसन्ना वरदा शुभा ।।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button