Cyclone Michaung Weather Update: छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान मिचौंग से बदला मौसम, रायपुर सहित कई इलाकों में हो रही बारिश
HIGHLIGHTS
- चक्रवाती तूफान से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला
- भारी बारिश के साथ ही हवाएं भी चलने की उम्मीद
- आठ दिसंबर से खुलेगा मौसम और ज्यादा बढ़ेगी ठंड
रायपुर। Cyclone Michaung Weather Update: चक्रवाती तूफान मिचौंग (Michaung Cyclone) के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है और आने वाले तीन दिन प्रदेश में बारिश के आसार है। रायपुर, धमतरी सहित आसपास के कई जिलों में मंगलवार सुबह से बारिश का दौर जारी है।
वहीं मंगलवार पांच दिसंबर को बस्तर संभाग में भारी बारिश की संभावना है। भारी बारिश के साथ ही बस्तर क्षेत्र में तो 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की उम्मीद है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी हल्की बारिश होगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आठ दिसंबर से मौसम खुलने की उम्मीद है और उसके बाद ठंड में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी।
बादल छाने व बारिश के चलते अधिकतम तापमान में तो काफी गिरावट की उम्मीद है,हालांकि न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। चक्रवाती तूफान मिगजौम के प्रभाव से होने वाली इस बारिश के कारण खड़ी फसल के साथ ही कच्चे मकानों को नुकसान की आशंका है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मौसम का मिजाज अभी चक्रवाती तूफान के प्रभाव से अगले तीन दिन ऐसा ही बना रहेगा।
दिनभर छाए रहे बादल, ठंडी हवाओं से बढ़ी ठिठुरन
सोमवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में सुबह से ही बादल छाए रहे और दिनभर बादल छाने के साथ ही खाड़ी से ठंडी हवाओं के आने का क्रम जारी रहा।खाड़ी से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते इन दिनों ठिठुरन और ज्यादा बढ़ गई है।
इसके चलते गर्म कपड़ों के स्टालों में अब ग्राहकों की भीड़ भी दिखने लगी है। गर्म कपड़ों पर अभी उपभोक्ताओं को 20 फीसद तक की छूट मिल रही है। मोतीबाग, पंडरी, आमापारा, संतोषीनगर, टिकरापारा सहित कई क्षेत्रों में गर्म कपड़ों के स्टाल लगे हुए है। कारोबारियों ने इस वर्ष ठंड बढ़ने से अच्छा कारोबार की उम्मीद है।