टैक्स चोरी करने और रिटर्न जमा नहीं करने वाले 8,000 से ज्यादा कारोबारियों को केंद्रीय जीएसटी ने भेजा नोटिस
रायपुर। टैक्स चोरी करने के साथ ही रिटर्न जमा नहीं करने वाले छत्तीसगढ़ के 8,000 से ज्यादा कारोबारियों को केंद्रीय जीएसटी ने नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि कारोबारियों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया लगातार जारी है। विभाग के इस अभियान में वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के मामले हैं। नोटिस का जवाब नहीं देने पर इन कारोबारियों पर छापामार कार्रवाई भी जल्द की जा सकती है।
मामलों को सुलझाने ट्रिब्यूल कोर्ट का होगा गठन
मालूम हो कि केंद्र सरकार ने जीएसटी से जुड़े मामलों को सुलझाने के लिए ट्रिब्यूनल कोर्ट गठित करने के लिए कहा है। ट्रिब्यूनल कोर्ट बिलासपुर और रायपुर में संचालित होगा। अब इसके गठन की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस कोर्ट के गठन के बाद जीएसटी टैक्स से जुड़े विवादों को जल्द से जल्द सुलझाया जा सकेगा।
30 दिन के अंदर पोर्टल में अपलोड करनी होगी रसीदें
नवंबर से 100 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाले कारोबारियों के लिए नया नियम भी लागू हुआ है। इस नियम के अंतर्गत कारोबारियों को 30 दिनों के भीतर रसीदों को जीएसटी पोर्टल में अपलोड करना होगा। कर विशेषज्ञों का कहना है कि इस नियम से टैक्स चोरों पर शिकंजा और कस गया है।