“ओटीटी काफी स्ट्रेट फॉरवर्ड होता है, वहां कास्टिंग काउच नहीं है”, वेब शोज में काम करने पर अदिति ने कही ये बातें
HIGHLIGHTS
- अदिती एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ-साथ डाॅक्टर और मॉडल भी हैं।
- उन्होंने कई सीरियल्स के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।
- ‘मिस मैच्ड’ में अदिती ने रोहित सराफ की मां का रोल प्ले किया है।
एकता शर्मा, इंदौर। Exclusive Interview: बॉलीवुड की बेहतरीन और खूबसूरत अदाकारा अदिति गोवित्रिकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जानी जाती हैं। अदिति एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ-साथ डाॅक्टर और मॉडल भी हैं। अदिति ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्मों से की थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ही यह ठान लिया था कि वे समझौता करके इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी और वे आज भी अपनी इन्हीं फैसलों पर हैं। हाल ही में नईदुनिया के साथ हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में अदिती ने अपने करियर से जुड़ी कई बाते बताईं। साथ ही दिवाली सेलिब्रेशन को लेकर एक्साइटमेंट भी जाहिर की।
अदिति गोवित्रिकर ने कई सीरियल्स के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने कुछ समय पहले ही बताया था कि बाकी एक्ट्रेसेस की तरह उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था।
फेमस वेब सीरीज ‘मिस मैच्ड’ में अदिति ने रोहित सराफ की मां का रोल प्ले किया है। अब जल्द ही इस सीरीज का सीजन 3 आने वाला है, जिसे लेकर सवाल किए जाने पर अदिती ने कहा, “मिस मैच्ड के सीजन 3 की शूटिंग जनवरी में शुरू होगी। इसे दर्शकों तक पहुंचने में करीब 1-2 साल का वक्त लगेगा। सीजन 3 को लेकर पूरी डिटेल्स अभी तक हम एक्टर्स से शेयर नहीं की गई है। पिछले दोनों सीजन में निभाए गए मेरे रोल से मैं काफी संतुष्ट हूं।”
मिस मैच्ड के सेट पर आपका बेस्ट फ्रेंड कौन था?
अदिति से सवाल किया गया कि मिस मैच्ड की कास्ट में उनकी ट्यूनिंग किस के साथ सबसे ज्यादा थी, उन्होंने जवाब में कहा, “विद्या मालवडे के साथ मेरी काफी अच्छी ट्यूनिंग थी, क्योंकि मैं उन्हें पहले से जानती हूं, हमने पहले भी साथ काम किया है। हम लोगों के पास जब थोड़ा खाली टाइम होता था, तो प्राजक्ता, रोहित, विद्या सभी बैठकर मस्ती करते थे। प्राजक्ता और रोहित से मैं पहली बार मिस मैच्ड के सेट पर ही मिली थी।”
क्या मिस मैच्ड के वक्त कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था?
“नहीं, मिस मैच्ड के वक्त ऐसा कुछ नहीं हुआ था। ओटीटी पर ऐसा नहीं होता है, वहां चीजें काफी स्ट्रेट फॉरवर्ड होती हैं। ओटीटी का मेरा एक्सपीरियंस अच्छा रहा है, अभी तक वहां मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं हुई है।”
कास्टिंग काउच के कारण आपने अपनी शर्तों पर काम किया, तो क्या आपको लगा कि मुझे काम कम मिल रहा है?
“नहीं ऐसा नहीं है, जब मुझे लगने लगता था कि उन्हें मुझसे कुछ अलग और गलत एक्सपेक्टेशंस हैं, तो मैं फिर वह प्रोजेक्ट नहीं करती थी। मैं अपने आपको काफी लकी मानती हूं कि मेरे पास काम तो काफी था। अपनी शर्तों पर काम करने के बावजूद मेरे पास काफी प्रोजेक्ट्स आते थे। हालांकि, मेरा सपना था कि मैं डॉक्टर बनूं, लेकिन मेरी किस्मत मुझे मॉडलिंग से एक्टिंग में लेकर आई।”
कास्टिंग काउच के बाद आपको ऐसा नहीं लगा कि मुझे डॉक्टर बनने के सपने पर ही काम करना था?
“नहीं, मुझे नहीं लगा, वो मेरा ड्रीम था, लेकिन मैं एक्टिंग में आई ये मेरी किस्मत है। मैं काफी लकी हूं कि मेरे पास काफी प्रोजेक्ट्स आते थे। विज्ञापन, फिल्म्स इन सभी से मैं संतुष्ट थी, तो कभी ऐसा नहीं हुआ कि मैं घर पर बैठी हूं और सोच रही हूं कि मुझे मेडिकल कर लेना चाहिए था। मॉडलिंग से मैं काफी बिजी थी।”
आपका ब्यूटी कॉन्टेस्ट किस कॉन्सेप्ट पर है?
“मेरे ब्यूटी कॉन्टेस्ट का नाम Marvelous मिसेज इंडिया है। जो कि 14 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होगा। यह काॅन्टेस्ट उन वुमेन्स के लिए हैं, जो मैरिड, डिवोर्स्ड, सेप्रेटेड हैं। यह मैंने इसलिए शुरू किया हैं, क्योंकि मुझे एक बदलाव लाना है वुमेन्स की लाइफ में। हमारा हैशटैग भी है ब्यूटी इनसाइड आउट। इसमें हम वुमेन्स को अलग-अलग तरह की ट्रेनिंग देंगे, जो कि एक लाइफ कोचिंग होगी।”
यदि आगे आप अपनी कंडिशन्स पर काम नहीं कर पाती हैं, तो इंडस्ट्री छोड़ देंगी?
“मैं काफी एक्टिव रहती हूं और ओटीटी पर भी अब मैं काम कर रही हूं, तो फिलहाल मुझे ऐसी कोई प्रॉब्लम नहीं आ रही है। भगवान की कृपा हमेशा ही रही है मुझपर कि मुझे अच्छा ही काम मिलता है, अच्छे लोगों के साथ। मेरे पास काफी प्रोजेक्ट्स हैं। अच्छे रोल्स जो भी मिलेंगे मुझे फ्यूचर में, वो सभी करूंगी मैं। मैं एक साइकोलॉजिस्ट भी हूं, तो मेरे पास फिर काफी सारा काम होता है।”
आपके फ्यूचर प्रोजेक्ट्स क्या हैं?
“मैं जल्द ही ‘सफल’ सीरीज में नजर आने वाली हूं, जिसके लिए हम नैनीताल में शूटिंग कर रहे हैं। ‘मिसमैच्ड 3’ की शूटिंग हम जनवरी में शुरू कर रहे हैं और फिलहाल मार्वल्स मेरा काफी टाइम ले रहा है।” अदिति से उनकी दिवाली प्लानिंग के बारे में भी पूछा गया, इसके जवाब में उन्होंने कहा, “दिवाली की शुरुआत तो साफ-सफाई से ही होती है, लेकिन मुझे यह त्योहार काफी पसंद होता है। लाइट्स एंड दिए, यह सब रोशनी लेकर आते हैं, तो मुझे यह फेस्टिवल ज्यादा पसंद है।”