PAK Vs BAN: शाहीन अफरीदी ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, भारत में किया करियर का सबसे बड़ा कमाल"/>

PAK Vs BAN: शाहीन अफरीदी ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, भारत में किया करियर का सबसे बड़ा कमाल

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Pakistan vs Bangladesh: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने एक बड़ा कमाल कर दिया। उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। वो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं। बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। तंजिद हसन और लिटन दास ओपनिंग करने उतरे। वहीं, पहला ओवर शाहीन अफरीदी ने डाला।

शाहीन शाह अफरीदी के ओवर की शुरुआती चार गेंदों पर बांग्लादेश का खाता नहीं खुला। फिर 5वीं गेंद पर तंजिद हसन एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। तंजिद शाहीन का 100वां शिकार बने। उन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट अपने नाम किए। शाहीन ने 51 मुकाबलों में ये कारनामा किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। स्टार्क ने 100 वनडे विकेट 52 मैचों में लिए थे। शाहीन ने बांग्लादेश को शून्य पर पहला झटका दिया। उन्होंने अपने दूसरे ओवर में नजमुल शान्तो को आउट किया।

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के लिए किए 3 बदलाव

विश्व कप के 31वें मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। बांग्लादेश ने एक बदलाव किया। महेदी की जगह तौहीद को शामिल किया गया है। पाकिस्तान ने 3 बदलाव किए। इमाम, शादाब और नवाज की जगह फखर, सलमान और उसामा को मौका दिया गया है।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

अब्दुला शकीफ, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, साउद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

लिटन दास, तंजिद हसन, नजमुल हसन, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमुदूल्लाह, तौहीद, मेहदी हसन मिराज, तस्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शौरीफुल इस्लाम।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button