SA Vs NED: विश्व कप 2023 का दूसरा सबसे बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराया"/> SA Vs NED: विश्व कप 2023 का दूसरा सबसे बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराया"/>

SA Vs NED: विश्व कप 2023 का दूसरा सबसे बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराया

SA Vs NED: डच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन बनाए। जवाब में अफ्रीकी टीम 42.5 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट हो गई।

HIGHLIGHTS

  1. नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर विजय रथ रोका।
  2. डच टीम ने अफ्रीका को 38 रनों से हराया।
  3. वनडे विश्व कप के इतिहास में नीदरलैंड्स की तीसरी जीत है।
 
SA vs NED: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। नीदरलैंड्स ने विश्व कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हरा दिया। यह इस टूर्नामेंट का दूसरा उलटफेर है। इससे पहले 15 अक्टूबर को अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनो से शिकस्त दी थी। धर्मशाला के मैदान पर खेले गए मैच में अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। डच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन बनाए। जवाब में अफ्रीकी टीम 42.5 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट हो गई।
 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की शुरुआत खराब रही। टीम ने 82 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। एडवर्ड्स 78 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे। वान डेर मर्व ने 29 और आर्यन दत्त ने 23 रनों का यागदान दिया। साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी, मार्को जानसन और कैगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिए। गेराल्ड और केशव को एक-एक विकेट मिला।

टीमों की एकादश-
 
दक्षिण अफ्रीका- क्विंटन डि काक, तेंबा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, एडियन मार्करान, डेविड मिलर, हेनरिच क्लासेन, मार्को जैनसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी नगिदी, गेराल्ड कोएत्जी।

 

नीदरलैंड्स- विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, कालिन एकेरमैन, बास डी लीड, तेजा निदामानुरू, स्काट एडवर्ड्स (कप्तान), सायब्रैंड् एंगेलब्रच, रोएल्फ वान डर मर्व, लोगन वान बीक, आर्यन दत्त, पाल वान मीकेरेन।

 

धर्मशाला में टास में देरी
 
धर्मशाला में सुबह से वर्षा हो रही है। लगभग एक बजे वर्षा रुक गई थी और मैदान को सुखाया जा रहा था। पौने दो बजे फिर वर्षा शुरू हो गई। दो बजे टास होना था, पर वर्षा के कारण नहीं हो पाया। वर्षा रुकी। अब ढाई बजे टास होगा। मैच तीन बजे शुरू होगा। हिमाचल में आज वर्षा का यलो अलर्ट है।

 

दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी

 

दक्षिण अफ्रीका ने अपने पिछले मैच में आस्ट्रेलिया पर धमाकेदार जीत दर्ज की थी। वहीं नीदरलैंड्स की टीम बड़ा उलटफेर करने का माद्दा रखती है। दोनों टीमों के बीच वनडे में आपसी रिकार्ड को देखें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल सात मैच खेले गए हैं, जिनमें से छह दक्षिण अफ्रीका ने तो एक नीदरलैंड्स ने जीता है।

 

नीदरलैंड्स ने 2022 में टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी टीम उसे हल्के में नहीं लेगा। हालांकि यह अलग फार्मेट है और इस समय टीम अच्छी फार्म में हैं और वह वनडे विश्व कप में दो जीत से चार अंक हासिल कर चुकी है। नेट रनरेट के मामले में वह सबसे बेहतर टीम है। इस साल दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड्स को आठ विकेट और 146 रनों से हराया था।

 

बल्लेबाज शानदार फार्म में
 
दक्षिण अफ्रीका वनडे में लगातार पांच जीत दर्ज कर चुकी है। इन सभी पांच मैचों में उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 से ज्यादा रन बनाए, जिनमें से दो में 400 से अधिक का स्कोर रहा। सभी मैचों में उसने 100 से ज्यादा रनों से जीत दर्ज की। साल 2023 की शुरुआत से उसके 10 बल्लेबाज 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं। टीम के तेंबा बावुमा, एडेन मार्काम, डेविड मिलर, हेनरिच क्लासेन, क्विंटन डि काक इस समय जबर्दस्त फार्म में है।

 

नीदरलैंड्स के अवसर कम
दक्षिण अफ्रीका के वर्तमान फार्म को देखते हुए नीदरलैंड्स की जीत संभव नजर नहीं आती। वह अपने अभी तक दोनों मैच हारा है, लेकिन उसने संघर्ष किया। जीत के लिए उसे अपनी क्षमता से कहीं अधिक उठकर बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

 

पिच और परिस्थिति –
धर्मशाला अभी तक विश्व कप के दो मैचों की मेजबानी कर चुका है। दोनों ही मैचों में यहां की आउटफील्ड खऱाब थी। पिछले कुछ दिनों से यहां हल्की बारिश हुई है और मंगलवार को भी हल्की बारिश की संभावना है।

 

टीम संयोजन

 

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के सामने एक ही सवाल है कि वह तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी के स्थान पर ला सकता है।

 

वहीं नीदरलैंड्स के लोगन वा बीक हैमस्ट्रिंग चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे। यदि वह फिट हैं तो वह टीम में रेयान क्लेन की जगह ले सकते हैं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button