Fruits Price In Raipur: नवरात्र में मांग बढ़ते ही आसमान छूने लगे फलों के दाम, 250 रुपये किलो बिका अनार, जानें अन्य फलों की कीमत
रायपुर। Fruits Prices in Raipur: नवरात्र में फलों पर महंगाइ की मार स्पष्ट रूप से नजर आने लगी है। पिछले वर्ष से तुलना की जाए तो इनकी कीमतों में 15 से 20 फीसद तक का इजाफा हुआ है। फल बाजार में महंगाइ का आलम ऐसा है कि कुछ दिनों पहले 180 रुपये किलो तक बिक रही अनार अब 250 रुपये किलो पहुंच गई है। वहीं केले की कीमतें भी 50 से 60 रुपये दर्जन हो गए है।
फल कारोबारी रामलाल ने बताया कि केला, सेव, अनार, पपीता, संतरा, मुसंबी आदि की आवक तो ठीकठाक बनी हुई है, लेकिन नवरात्र में अभी मांग काफी बढ़ गई है। साथ ही फलों की कीमतों में आइ तेजी ऊपरी मार्केट से ही है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में विशेषकर केला व अनार काफी महंगा है। इसके साथ ही मुसंबी की कीमतों में भी अभी तेजी बनी हुई है।
फल पिछले वर्ष(अक्टूबर) इस वर्ष(अक्टूबर)
केला 40 रुपये दर्जन 50-60 रुपये दर्जन
सेव 90-120 रुपये किलो 100 से 140 रुपये किलो
अनार 150-180 रुपये किलो 230-250 रुपये किलो
पपीता 40 रुपये किलो 50-60 रुपये किलो
संतरा 70 रुपये किलो 80 रुपये किलो
मुसंबी 90 रुपये किलो 130 रुपये किलो