चालू वित्त वर्ष में 650 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल किया जा सकता है- पीयूष गोयल
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में 650 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। सभी प्रमुख निर्यात संवर्धन परिषदों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री गोयल ने कहा कि माल निर्यात में 400 अरब डॉलर का लक्ष्य बहुत जल्द हासिल हो जायेगा तथा सेवा क्षेत्र को 250 अरब डॉलर के निर्यात के लिए प्रयास करना चाहिए। भारत से चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों- अप्रैल से दिसंबर 2022 में 300 अरब डॉलर के माल का निर्यात किए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए श्री गोयल ने निर्यात संवर्धन परिषदों को आश्वासन दिया कि उनका मंत्रालय अगले वित्त वर्ष में और अधिक निर्यात लक्ष्य प्राप्त करने के लिए परिषदों के मुद्दों को हल करने के लिए हर संभव उपाय करेगा।
उन्होंने ने कहा कि हम चालू वित्त वर्ष की मौजूदा अंतिम तिमाही में बहुत अधिक माल निर्यात लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन से आशंकित माहौल में हमने सिर्फ दिसंबर में ही 37 अरब डॉलर का माल निर्यात किया। उन्होंने कहा कि इस महीने 15 जनवरी तक, हम 16 अरब डॉलर के निर्यात तक पहुंच गए हैं। श्री गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवर्तनकारी परिणाम निर्धारित करके मानदंड स्थापित किया है। श्रे गोयल ने निर्यात संवर्धन परिषदों और उद्यमियों से व्यापार सुगमता लाने के लिए सरकार की पहल का लाभ उठाने का आग्रह किया।
उन्होंने उद्योग के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि विभिन्न मुक्त व्यापार संधि वार्ताओं के दौरान उनकी मांगें रखी जाएंगी। जीवनयापन और व्यवसाय में सुगमता लाने में सुधार के लिए सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए, श्री गोयल ने कहा कि 25 हजार से अधिक अनुपालन प्रक्रियाएं कम कर दी गयी हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार नए विचारों को सुनने, हर स्तर पर उद्योग के साथ जुड़ने और उत्प्रेरक तथा भागीदार के रूप में काम करने को तैयार है।