Raipur News: पुलिस का दावा, अपराधियों पर कसा शिकंजा, इसलिए रायपुर में घटा अपराध का ग्राफ
HIGHLIGHTS
- आठ महीने में आर्म्स एक्ट के तहत 526 आरोपितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- इस साल नारकोटिक्स एक्ट के 139 प्रकरणों में 201 आरोपित किए गए गिरफ्तार
- आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की लगातार धरपकड़ की वजह से घटा अपराध
रायपुर। Raipur News: रायपुर पुलिस ने दावा किया है कि पूर्व के वर्षों के मुकाबले इस साल पिछले आठ महीने के भीतर अपराध का ग्राफ घटा है। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की लगातार धरपकड़, नशे का कारोबार करने वालों, चोरी, लूट में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की वजह से अपराध घटा है।
वर्ष 2022 में असामाजिक तत्वों, चाकूबाज़ों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत 502 प्रकरणों में 512 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसके साथ ही 3659 बदमाशों, अड्डेबाजों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेजा गया था।
वहीं इस वर्ष आठ महीने में आर्म्स एक्ट के तहत 511 प्रकरणों में 526 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में 5078 आरोपित जेल गए। साथ ही वर्ष 2022 के माह जनवरी से माह अगस्त तक नशा का काला कारोबार करने वालो के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई शुरू की गई थी।
परिणाम स्वरूप नारकोटिक्स एक्ट के 130 प्रकरणों में 191 आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ ही शराब बेचने, शराब पीने, पिलाने वालों पर आबकारी एक्ट के 2343 प्रकरणों में 2364 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस साल नारकोटिक्स एक्ट के 139 प्रकरणों में 201 आरोपित गिरफ्तार किए गए।
शराब बेचने, तस्करी के साथ सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, पिलाने वाले 2,544 प्रकरणों में 2,598 आरोपित गिरफ्तार किए गए। वर्ष 2022 सट्टा, जुआ खिलाने के कुल 384 प्रकरणों में 821 लोगों को जेल भेजा, जबकि इस साल कुल 411 प्रकरणों में 653 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।