Rajnandgaon News: पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी का निधन, गंभीर हालत में लाया गया था रायपुर
Rajnandgaon News: पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी का निधन, गंभीर हालत में लाया गया था रायपुर
राजनांदगांव। BJP leader Lilaram Bhojwani छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र (Rajnandgaon Assembly Constituency) से दो बार के विधायक व अविभाजित मध्य प्रदेश में मंत्री रहे वरिष्ठ भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी का निधन हो गया। गुरुवार दोपहर 3 बजे उनकी अंतिम यात्रा बांसपाई पारा पर स्थित निवास से निकाली जाएगी। एक दिन पहले उन्हें एमएमआइ रायपुर में भर्ती कराया गया था। 85 वर्ष के भोजवानी वर्तमान में राजनांदगांव से विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह (Former CM Raman Singh) के विधायक प्रतिनिधि थे।
चार बार लड़ चुके विधानसभा चुनाव
जनसंघ के समय से राजनीति कर रहे भोजवानी चार बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके थे। दो बार उन्हें सफलता मिली। 1990-92 तक वे पटवा सरकार में श्रम राज्यमंत्री थे। भाजपा के दिग्गज नेताओं अटल बिहारी वाजपेई व लालकृष्ण आडवाणी के करीबी माने जाने वाले भोजवानी कई वर्षों तक सत्ता और संगठन में सक्रिय रहे। रमन सरकार में उन्हें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम (नान) का चेयरमैन भी बनाया गया था। हालांकि पिछले कुछ वर्षों से वे सक्रिय राजनीतिक से थोड़ी दूर थे।