Kulgam Encounter: कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 3 जवान घायल, कई आतंकी घेरे में फंसे
Kulgam Encounter: कुलगाम जिले के हलाण वन क्षेत्र के ऊंचे इलाके में आतंकियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। सेना और कुलगाम पुलिस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। तीन जवान घायल हो गए।
श्रीनगर। Kulgam Encounter: कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 3 सैन्यकर्मी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में एडमिट कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घेराबंदी में कई आतंकी फंसे हुए हैं। इनमें विदेशी भी हो सकते हैं। जिस इलाके में मुठभेड़ हो रही है। वह दुर्गम है। आतंकी पहाड़ी पर एक ऊंची जगह पेंडों के बीच छिपे है।
सेना और पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि आतंकियों ने कुलगाम में मंजगाम के ऊपरी हिस्से में हालन के पास देखा गया है। यह क्षेत्र जंगल के साथ सटा हुआ है। इस जानकारी के आधार पर सेना और पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया।
आतंकियों को जवानों ने घेर लिया
जवान को देख आतंकियों ने ग्रेनेड जागे और गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें तीन जवान घायल हो गए। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही आसपास के शिविरों से भी सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ियां मौके पर पहुंच गई। उन्होंने आतंकियों को घेर लिया।