तुंहर पुलिस तुंहर द्वार, मौके पर किया जाएगा समाधान

कोरबा. एसपी भोजराम पटेल ने तीन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । भोजराम पटेल ने इस योजना के बारे में बताते हुए कहा कि थानों में आमजनता के द्वारा किए गए शिकायतों के निराकरण करने में समय लगता है। कई बार लोग पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं रहते हैं। इसे ध्यान में रहते हुए नगर पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कटघोरा के अधीन एक-एक मोबाइल वाहन तैनात किया गया है । वाहन में एक पुलिस अधिकारी और सहायक नियुक्त किए गए हैं। सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारी के अधीन कार्य करेंगे।

 

हरी झंडी दिखाकर मोबाइल पुलिस गाड़ी को रवाना करते एसपी भोजराम पटेल

अनुविभागीय अधिकारी थानों में लंबित शिकायतों की सूची का समीक्षा कर मोबाइल वाहन में तैनात अधिकारी को उस गांव में भेजेंगे जहां शिकायतों की संख्या अधिक है या गंभीर किस्म की शिकायत है। मोबाइल वाहन में तैनात अधिकारी उन गांवों में जाकर मौके पर दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों की जांच करेंगे। पुलिस की कार्रवाई योग्य मामलों में मौके पर ही अपराध दर्ज करेंगे ।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा, सूबेदार भुनेश्वर कश्यप, उप निरी कृष्णा साहू सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

लोगों को अपनी समस्या लेकर भटकना नहीं पड़े इसके लिए एसपी भोजराम पटेल की ओर से पहल की जा रही है। पूर्व में विजिबल पुलिसिंग पर काम किया गया था। इसके तहत चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती दिखे इसके लिए कोशिश शुरू की गई थी। पुलिस कर्मियों को रात 10 बजे तक चौक चौराहों या भीड़भाड़ वाले स्थान पर तैनात किया गया है। ताकि जरुरत पड़ने पर लोगों की मदद तुरंत की जा सके। या वारदात के बाद अपराधियों को पकड़ा जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button