ब्रिटेन की कंपनी मैगलेन ने लापता पनडुब्बी को खोजने के लिए अब अंडरवॉटर रोबोट्स को उतारा

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH ब्रिटेन की कंपनी मैगलेन के पास ऐसे रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल (आरओवी) या पानी के अंदर चलने वाले रोबोट हैं जो समुद्र में छह हज़ार मीटर नीचे तक जा सकते हैं. ये आरओवी पहले भी टाइटैनिक के मलबे तक जा चुके हैं. टाइटैनिक का मलबा दिखाने समुद्र के हज़ारों मीटर नीचे गोता लगाने वाली लापता पनडुब्बी को खोजने के लिए अब अंडरवॉटर रोबोट्स की मदद ली जाएगी. समुद्र की गहराइयों में काम करने वाली ब्रितानी एक्सपर्ट कंपनी मैगलेन ने कहा कि वो टाइटन नाम की लापता पनडुब्बी को खोजने में मदद कर रही, जो कि रविवार से लापता है और माना जा रहा है कि इसमें कुछ ही घंटों की ऑक्सीजन बची होगी. पनडुब्बी पर पाकिस्तानी कारोबारी शहज़ादा दाऊद, उनके बेटे सुलेमान, ब्रितानी अरबपति हामिश हार्डिंग सहित कुल पाँच लोग सवार हैं.

एक्सप्लोरर क्लब के अध्यक्ष रिचर्ड गैरियट ने बताया कि पनडुब्बी पर सवार यात्रियों में से दो (हामिश हार्डिंग और पॉल आनरी नार्जेलेट) इस क्लब के सदस्य हैं. ये क्लब विज्ञान से जुड़ी खोजों के लिए एक वैश्विक नेटवर्क की तरह काम करता है. गैरियट ने कहा कि तलाशी अभियान अब महत्पूर्ण चरण में पहुंच चुका है. समुद्र के अंदर कुछ आवाज़ें सुनाई दी हैं, जिससे ये उम्मीद जगी है कि पनडुब्बी आसपास ही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button