मणिपुर हिंसा के बीच अलग अलग जगह से लोगों ने 140 हथियार सरेंडर किए
Raipur chhattisgarh VISHESH
Report manpreet singh मणिपुर में जारी अशांति के केंद्र में मैतेई और कुकी समुदाय हैं. l राज्य की कुल आबादी 30-35 लाख है जिसमें मैतेई समुदाय बहुसंख्यक है. मणिपुर के 10 प्रतिशत भूभाग पर मैतेई समुदाय का दबदबा. 90 फ़ीसदी पहाड़ी इलाक़ों में कुकी और बाक़ी जनजातीय समुदाय. मैतेई लंबे समय से जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे हैं. मणिपुर हाई कोर्ट ने मार्च में राज्य सरकार से मैतेई को जनजाति का दर्जा दिए जाने पर विचार करने को कहा. हाई कोर्ट के ऑब्ज़र्वेशन के बाद मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसक झड़पें शुरू हुई.
पिछले महीने शुरू हुई हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य का दौरा किया था, जिसमें उन्होंने लोगों से हथियार सरेंडर करने की अपील की थी.मणिपुर पुलिस के हवाले से बताया कि सरेंडर किए हथियारों में एसएलआर 29, कार्बाइन, एके, इन्सास एलएमजी, .303 राइफल, 9 एमएम पिस्टल, एम16 राइफल, स्मोक गन, स्टन गन, जेवीपी और ग्रेनेड लॉन्चर शामिल हैं.
अमित शाह, 29 मई को हिंसा प्रभावित मणिपुर के तीन दिवसीय दौरे पर इम्फ़ाल पहुँचे थे. इस दौरान उन्होंने जातीय हिंसा के कारण पैदा हुई स्थिति का आकलन किया था.