चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में युवक ने गंवाई जान, दोस्तों को आया था स्टेशन छोड़ने
रायपुर: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने के चक्कर में एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। घटना रविवार शाम को रायपुर रेलवे स्टेशन में घटी। मृतक ओड़िशा का रहने वाला था। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आंबेडकर अस्पताल भिजवा दिया।
इस हादसे में पूरा शरीर कट जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ की टीम पहुंची। तलाशी लेने पर मृतक की जेब से पहचान पत्र मिला। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी मनोरंजन मुखर्जी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त ओड़िशा के नुआपाड़ा, खरियार रोड अंतगर्त ग्राम अमलापाले निवासी विकास पुंजे पिता बलदेव (27) के रूप में की गई।
दोस्त को छोड़ने आया था मृतक
आरपीएफ के अनुसार विशाखापटनम से एलटीटी लोकमान्य तिलक जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन रायपुर स्टेशन में आ ही रही थी कि ट्रेन रूकने का इंतजार किए बिना मृतक दौड़कर उस पर चढ़ने की कोशिश में हादसे का शिकार हो गया। वह अपने दो दोस्तों को छोड़ने स्टेशन आया था। अचानक ट्रेन को आते देखकर वह दोस्तों को छोड़कर चलती ट्रेन में सवार होने की कोशिश में अपनी जान गंवा बैठा।
इस हादसे से दोस्त भी हैरान है। विकास ने ऐसा क्यों किया वे भी समझ नहीं पा रहे है। चलती ट्रेन में यात्रियों को चढ़ने से रेलवे प्रशासन मना करता है और न चढ़ने की अपील भी करता है, लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में कई यात्री लापरवाही बरतने से बाज नहीं आते है।