कोण्डागांव : 21 से 23 मार्च तक जिले में चलाया जायेगा प्रशासन तुंहर दुवार अभियान
ग्रामीण अपनी शिकायतों एवं मांगों को सीधे प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे
कोण्डागांव, बुधवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एवं जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा द्वारा जिले के समस्त सचिवों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में कलेक्टर ने गांवों से आ रही विभिन्न मांगों को ग्रामीण स्तर पर हल करने हेतु 21, 22 एवं 23 मार्च को प्रत्येक ग्राम में प्रशासन तुंहर दुवार अभियान चलाने के निर्देश दिये। जिसके तहत् ग्रामीण अपनी मांग एवं समस्याओं को अपने नजदीकी पंचायत एवं निर्धारित स्थल पर पहुंचकर प्रशासन के समक्ष रख सकेंगे। इन प्राप्त आवेदनों को जनपद पंचायतों के माध्यम से एकत्रित कर जिला पंचायत भेजा जायेगा। जहां एक सप्ताह के भीतर सभी आवेदनों पर कार्यवाही प्रारंभ कर दी जायेगी। इसके लिए उन्होने सभी गांव में दीवार लेखन, कोटवारों द्वारा मुनादी एवं पोस्टरों के माध्यम से इस अभियान का प्रचार जन-जन तक कर सभी को इस अवसर का लाभ उठाने हेतु प्रेरित करने को कहा।
इस अवसर पर कलेक्टर ने सचिवों को प्रशासन की नींव बताते हुए गांवों को मजबूत बनाने में उनकी भागीदारिता का उल्लेख किया। इस दौरान उन्होंने गांवों की शिकायतों को गांवों में ही निराकृत करने हेतु जिले में पुनः प्रारंभ किये गये ग्रामीण सचिवालयों को व्यवस्थित रूप से प्रति सप्ताह बाजार वाले दिनों में संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण सचिवालयों को प्रभावी बनाने के लिए साप्ताहिक बाजार केे समय ग्रामीण स्तर के सभी आरएईओ, पटवारी, बीटगार्ड, मत्स्य विभाग के कर्मचारी, पशु सखियों, कृषि मित्र सहित समस्त विभागों के कर्मचारियों को गांव में उपस्थित रहकर ग्रामीण समस्याओं को हल करने को कहा। इसके संबंध में उन्होने कहा कि ग्रामीण अपनी मागों को लेकर कई बार मीलों दूर स्थित मुख्यालय के चक्कर लगाने पड़ते है, ग्रामीण सचिवालयों के सुचारू रूप से कार्य करने पर ग्रामीणों को गांव में ही अपनी समस्याओं का समाधान मिल जायेगा।
मावा कोंडानार ऐप पर सभी शिकायतें होगी दर्ज
कलेक्टर ने ग्रामीण सचिवालयों एवं पंचायत के माध्यम से प्राप्त सभी आवेदनों को मावा कोंडानार ऐप पर अपलोड करने को कहा ताकि सभी आवेदनों की आवेदको तथा प्रशासन द्वारा समय-समय पर ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा सके। इस अवसर पर सभी सचिवों को मावा कोंडानार ऐप संचालन का भी प्रशिक्षण दिया गया। जिसके द्वारा उन्हे शिकायतों की ऑनलाइन एण्ट्री, विभिन्न योजनाओं तथा विकास कार्यो को ऐप में अपलोड एवं उनमें सुधार के संबंध में जानकारी दी गई।
कार्य के निष्पादन में अरूचि दिखाने वाले सचिवों का किया जायेगा निष्कासन
इस अवसर पर सभी सचिवों से कार्यों के संबंध में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जानकारी ली एवं कार्य के प्रति अरूचि रखने वाले सचिवों को 01 माह के भीतर अपने कार्यो को सुचारू रूप से करते हुए उनमें प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि 01 माह के भीतर भी यदि कार्य में सुधार नहीं होता है तो ऐसे सचिवों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए उनका निष्कासन भी करने को कहा। इसके लिए जानकारी तथा उनके कार्यो की समीक्षा जनपद स्तर पर एकत्रित कर जिला स्तर पर कार्यवाही हेतु प्रेषित किये जायेंगे। इस अवसर पर डीडी जिला पंचायत बी.आर.मोरे, एडी नितिन कौड़ो सहित अन्य अधिकारी एंव समस्त सचिव उपस्थित रहे।