सीमैप एवं जिला प्रशासन द्वारा कृषकों को सुगंधित फसलों की कृषि का दिया गया प्रशिक्षण
50 ग्रामीणों को अरोमा मिशन अंतर्गत पांच लाख लेमन ग्रास के पौधों का किया गया वितरण
कोण्डागांव, बम्हनी, खचगांव, कोकोड़ी एवं सिदावण्ड के कृषकों को ‘ऐरोमेटिक कोंडानार‘ अभियान के तहत् सीमैप एवं जिला प्रशासन द्वारा सुगंधित फसलों की कृषि का प्रशिक्षण दिया गया। विगत दिनों सीमैप के प्रशिक्षकों के द्वारा कृषि विभाग के सहयोग से कृषकों, कृषि विभाग के आरएईओ एवं स्व-सहायता समूह की महिलाओं को सुगंधित फसलों (ऐरोमेटिक फसलों) की कृषि का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षकों द्वारा ग्रामीणों को सुगंधित फसलों की नर्सरी तैयार करने एवं उनके रोपण का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को लेमन ग्रास की फसल को वैज्ञानिक विधि से रोपित कर नर्सरी तैयार करने की विधि के संबंध में कृषकों को जानकारी दी गई साथ ही 50 ग्रामीण कृषकों को अरोमा मिशन के अंतर्गत सीमैप लखनऊ के द्वारा 05 लाख लेमन ग्रास के पौधों का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि एरोमेटिक कोण्डानार (सुगंधित कोंडानार) अभियान के तहत् जिले को एरोमा हब के रूप में विकसित करने के लिये 2000 एकड़ की वन, कृषि एवं निजी भूमियों पर सुगंधित फसलों का उत्पादन कर जिले में 20 करोड़ की लागत से संयंत्र स्थापित करते हुए सुगंधित द्रव्यों का निर्माण जिले में किया जायेगा। जिससे कृषकों की आय में वृद्धि हो सकेगी।