मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फ़िल्म आदिपुरूष को लेकर बयान, कहा- भगवान राम को युद्धक राम के रूप में

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फ़िल्म आदिपुरूष को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भगवान राम को युद्धक राम के रूप में दिखाया जा रहा है. भगवान हनुमान को भी इसी रूप में दिखाया जा रहा है. आदिपुरुष फ़िल्म का जो संवाद है, वह अमर्यादित है. फ़िल्म में शब्दों का चयन अनुचित है. भगवान हनुमान के संवाद बहुत ही निम्न स्तर के हैं. बहुत खराब ढंग से संवाद कहे गए हैं.

भूपेश बघेल ने कहा कि हमने जो रामचरित मानस और रामायण पढ़े और टीवी पर देखें हैं, उसके ठीक विपरीत आदिपुरुष फ़िल्म में दिखाया गया है. आदिपुरुष को आज की पीढ़ी देखेगी तो उस पर गलत प्रभाव पड़ेगा. बजरंगबली के मुंह से वो शब्द बोलवाए जा रहे हैं, जो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के शब्द होते हैं. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं.

बता दें कि लंबे इंतजार के बाद आदिपुरुष फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है. फिल्म को पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में 6200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. हिंदी भाषा में इस फिल्म को अकेले 4 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.

ऐसे में अब फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. आदिपुरुष का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जानकर हर कोई हैरान रह सकता है. फिल्म ने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड बना लिए हैं.

आदिपुरुष फिल्म ने पहले दिन 85-90 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है. हालांकि ये अभी भी फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं, जो कि बिना नाइट शो के है. आदिपुरुष फिल्म ने अकेले हिंदी में ही 45 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

इस फिल्म ने हिंदी भाषी राज्यों में सबसे ज्यादा कमाई की है. इसके अलावा प्रभास की फिल्म ने इसे अन्य भाषाओं में मिलाकर भी कमाई की है. ऐसे में तमाम ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि प्रभास की ये फिल्म इस वीकेंड धमाकेदार कमाई करने वाली है.

बता दें कि आदिपुरुष फिल्म में साउथ के सुपरस्टार प्रभास ‘राम भगवान’ की भूमिका निभा रहे हैं और कृति सेनन ‘मां सीता’ की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं. इसके अलावा देवदत्त नाग ‘भगवान हनुमान’ की भूमिका में नजर आए और सैफ अली खान ‘रावण’ की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि ‘प्यार का पंचनामा’ अभिनेता सनी सिंह ‘लक्ष्मण’ की भूमिका निभा रहे हैं. रामायण पर आधारित इस फिल्म को 500 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनाया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button