छत्तीसगढ़ बिलासपुर : हुक्का बार पर कार्यवाही, मौके पर पकड़ी गई कई युवतियां
बिलासपुर। पुलिस की दबिश में हुक्के का कश लगाती हुई लड़कियों को रंगे हाथों पकड़ा गया है। पुलीस हुक्का बार के मैनेजर व वर्करों पर कोटपा एक्ट की कार्यवाही कर रही हैं। वहीं हुक्का बार का संचालक फरार हैं। मामले में मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी पारुल माथुर को सूचना मिली कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिशन हास्पिटल कैम्पस में सन्चालित वेलहल्ला कैफे में ग्राहकों को इकठ्ठा कर हुक्का पिलाया जा रहा है। एसएसपी पारुल माथुर ने सिविल लाइन एसएसपी मंजुलता बाज, कोतवली सीएसपी स्नेहिल साहू,व सिविल लाईन थाना प्रभारी सनिप रात्रे की सँयुक्त टीम बना कर मौके पर कार्यवाही करने भेजा। वेलहल्ला का संचालक आकाश यादव मैनेजर मनीष चेतानी अपने वर्करों के साथ ग्राहकों को इकट्ठा कर के हुक्का पिलाते हुए मिले। कैफे में हुक्का पीते हुए,यश चावला, यश अग्रवाल,विनय कुमार,शुभम सिंह, सोहेब खान, भूपेंद्र पटेल के अलावा दो युवक्तियाँ रूपल पटेल रश्मि यादव मिले। हुक्का पीने वालो के परिजनों को बुला कर समझाइश दे कर छोड़ा गया। वही हुक़्क़ा बार का संचालक आकाश यादव मौका पाकर फरार हो गया। उसके मैनेजर व कर्मचारियों को पुलिस ने पकड़ा।
1.आकाश यादव (संचालक वेलहल्ला कैफे) फरार आरोपी
2. मनीष चेतानी पिता स्व. दिलीप चेतानी उम्र 27 वर्ष निवासी जरहाभाठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (मैनेजर)
3.अमर केंवट पिता बलराम केंवट उम्र 22 वर्ष निवासी लिमतरा था मस्तूरी जिला बिलासपुर (वर्कर) 4.निशांत गुप्ता पिता केशरी चंद गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी विनोवा नगर थाना जिला बिलासपुर (वर्कर) 5.दुर्गेश कोरी पिता देवचरण कोरी उम्र 24 वर्ष निवासी द्यालबंद गुरूद्वारे के पास थाना सिटि कोतवाली जिला बिलासपुर (वर्कर) 6. शंकर बोरकर पिता स्व. हरिनाथ बोरकर उम्र 25 वर्ष निवासी मगरपारा चौक थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (वर्कर) मौके पर से 03 नग हुक्का पॉट अलग अलग कलर के निकोटिन युक्त फ्लेवर 03 पैकेट 01 डिब्बा स्प्रिंग वॉटर 01 डब्बा पान सालसा कुल कीमती 20,500/- रूपए जब्त किए गए हैं।