आईटीएम यूनिवर्सिटी के एक्टिविटी डे में स्टूडेंट्स ने किया शानदार प्रदर्शन

रायपुर। आईटीएम यूनिवर्सिटी रायपुर में स्टूडेंट्स के बीच इंटर-डिपार्टमेंटल बहुउद्देश्यीय कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए एक्टिविटी डे का पहला कार्यक्रम शनिवार को रखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत पांच हाउसेस के फ्लैग मार्च से की गई। वाइस- चांसलर प्रो. डॉ. सुमेर सिंह ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि यहां यूनिवर्सिटी में छत्तीसगढ़ राज्य के सुप्रसिद्ध अमृतधारा, चित्रधारा, घटरानी, चित्रकोट और तीरथगढ़ जैसे जलप्रपातों के नाम से विभिन्न स्टूडेंट्स क्लबों की स्थापना का मकसद लर्निंग बाइ डूइंग प्रैक्टिसेज को बढ़ावा देना हैं। साथ ही एक्टिविटी डे स्टूडेंट्स के टैलेंट्स को निखारने का सशक्त जरिया बनेगा। सबसे पहले सस्टनेबल डेवलपमेंट पर केंद्रित स्पर्धा का आयोजन हुआ जिसमें स्टूडेंट्स ने इकोफ्रेंडली डस्टबिन बनाकर अपने क्रिएटिव स्किल से सबको खासा प्रभावित किया।
ओपन माइक में स्टैंड-अप कॉमेडी, कविता पाठ, गायन, स्टोरीटेलिंग और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। बीट द हीट सोलो और डुएट डांस में स्टूडेंट्स ने जमकर परफॉरमेंस दी। यूनिवर्सिटी कैंपस में पहली बार इंटरडिसिप्लिनरी भागीदारी से हो रहे इस कार्यक्रम को लेकर स्टूडेंट्स बेहद उत्साहित नजर आए और अपनी रूचि के मुताबिक विभिन्न एक्टिविटीज में जमकर प्रदशन किया।
संपूर्ण कार्यक्रम का समन्वय प्रो. अरिजीत गोस्वामी और डॉ. भावना प्रजापति ने किया। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सौरव चटर्जी, जॉइंट रजिस्ट्रार विकास भोंसले, डिप्टी रजिस्ट्रार रत्नेश श्रीवास्तव, आईक्यूएसी डायरेक्टर डॉ. यासीन शेख़, आरएंडडी हेड डॉ. रुपेश ठाकुर, ऑपरेशनल हेड दीप्ति मिश्रा सहित सीनियर प्राध्यापकों के सतत प्रयासों से यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में वाइस- चांसलर प्रो. डॉ. सुमेर सिंह ने विजेता स्टूडेंट्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button