पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ का रायपुर जिला इकाई में हुआ गठन, महिला पत्रकारों को मिली जिम्मेदारी…
रायपुर जिले का प्रभार रमीजा परवीन को दी गई तथा रायपुर शहर अध्यक्ष की बागडोर सीमा दुबे को सौंपी गई…
रायपुर : पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ राज्य का तेजी से उभरता हुआ पत्रकारों का महासंघ है, जिसमें लगातार विभिन्न जिलों के पत्रकार सक्रियता से जुड़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में सदस्यता ग्रहण के पश्चात रायपुर में भी पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की नीव आज रखी गई। पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के बैनर में छत्तीसगढ़ से महिला पत्रकारों ने अपनी सहभागिता तथा संगठन के प्रति जागरूकता दिखाते हुए इस महासंघ में प्रवेश कर रहे हैं, इसी तारतम्य में आज रायपुर राजधानी में पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की बैठक के दौरान महिला पत्रकारों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें रमीजा परवीन को महिला पत्रकारों के बीच कार्य निर्वहन हेतु रायपुर जिले का प्रभार दिया गया । वहीं अन्य एक महिला पत्रकार श्रीमती सीमा दुबे को रायपुर शहर अध्यक्ष की कमान सौंपी गई ।
प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव की अध्यक्षता संगठन की बैठक बुलाई गई,जिसमें प्रदेश पदाधिकारियों में रायगढ़ से प्रदेश संरक्षक रमेश बेहरा, रायपुर से प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद,रायपुर से प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती निहारिका श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव रायगढ़ से प्रताप नारायण बेहरा, रायपुर से प्रदेश सदस्य नवनीत श्रीवास्तव बैठक में मुख्य रूप से शामिल रहे।
प्रदेश संरक्षक श्री बेहरा ने संगठन का विस्तार के साथ साथ
समय–समय पर पत्रकार महासंघ के माध्यम से कई जनकल्याणी कार्य करते रहने हेतु प्रेरित किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों तथा सदस्यों को संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए बताया गया कि संगठन में सभी एक परिवार की तरह कार्य करें तथा संगठन द्वारा बनाए अनुशासन का गंभीरता से पालन करें, श्री यादव ने कहा कि अनुशासन भंग करने वाले किसी भी सदस्य को संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा, यह संगठन सभी का है इसलिए हमारा अनुशासन ही इस संगठन का शासन होगा इसीलिए अनुशासन का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। संगठन में सदस्यता ग्रहण हेतु सभी जीवित दस्तावेज प्रस्तुत करने के पश्चात ही कोई भी सदस्य सदस्यता ले सकते हैं साथ ही उन्होंने सभी पदाधिकारीयों को अपने-अपने क्षेत्रों मे कम से कम 5–5 सदस्यों को संगठन में जोड़ने हेतु प्रेरित किया ।
उक्त बैठक में पत्रकारों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर
सदस्य शैलेंद्र गेंदले द्वारा विस्तार से अपनी बातों को रखा गया, तथा प्रदेश सदस्य नवनीत श्रीवास्तव द्वारा पत्रकारों के हित व संवर्धन को लेकर कार्य करते हुए उनके स्वास्थ्य बीमा पर भी रोशनी डाली गई । बैठक प्रभारी निहारिका श्रीवास्तव द्वारा सभी महिलाओं का पुरजोर स्वागत करते हुए कहा गया कि सभी महिला पत्रकार एक मंच पर एक परिवार की तरह कार्य करें, किसी भी तरह की तकलीफ मुसीबत का सामना करने के लिए जरूरी नहीं है कि हम अपने घर के ही परिवारों को परिवार समझें हम सारे जितने संगठन के सदस्य हैं वह भी सब हमारे ही परिवार के सदस्य हैं।
प्रदेश सचिव प्रताप नारायण बेहरा द्वारा भी उपस्थित सभी पत्रकारों को पूरे छत्तीसगढ़ में जिस–जिस क्षेत्र में जिन– जिन सदस्यों का परिचय हो सभी को संगठन में शामिल किए जाने हेतु प्रेरित किया गया, साथ ही प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को एक मंच पर रहकर संगठन के प्रति खासकर महिला पत्रकारों को संगठन के द्वारा सुरक्षा प्रदान हेतु विशेष बातें रखी गई। बैठक में रानी कन्नोजे,ललित यादव,मनीष मिश्रा एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।