इस राशि के जातकों का बेवजह हो सकता है किसी से विवाद, गुस्से के कारण रिश्तो में आएगी कटुता, जानिए अपनी राशि …

आज का पंचाग दिनांक 10.04.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य उत्तरायण का वैशाख मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि सुबह में 07 बजकर 59 मिनट से दिन सोमवार अनुराधा नक्षत्र दिन में 01 बजकर 0 मिनट तक आज चंद्रमा वृश्चिक राशि में आज का राहुकाल दिन को 07 बजकर 24 मिनट से 08 बजकर 58 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-

मेष राशि – बेवजह किसी से विवाद की आशंका. गुस्से के कारण रिश्तो में कटुता. उपाय – ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें. अपने वाहन में मंदिर का लाल कपड़ा बांधकर रखें.

वृषभ राशि – प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्ति के समाचार प्राप्त होंगे. आगे एडमीशन में आर्थिक तकलीफ हो सकती है. उपाय – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.

मिथुन राशि – जीवनचर्या को नियमित रखें. नये अवसर की प्राप्ति हो सकती है. फालोअप देते रहें. इंफेक्शन से बचें. शुक्रजन्य दोषों को दूर करने के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

कर्क राशि – लंबी दूरी की यात्रा हो सकती है. समय अनुकूल है प्रयास करना होगा. खानपान का ध्यान रखें. बचाव के लिए – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें.

सिंह राशि – पारिवारिक विवाद संभव. सहयोगियों से वैचारिक मतभेद. व्यवहार पर नियंत्रण रखें. उपाय – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप करें. गणपति की आराधना करें. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें.

कन्या राशि – भ्रम तथा आलस्य रहेगा. कोई महत्वपूर्ण वस्तु कहीं भूल सकते हैं. पेट से संबंधित परेशानी संभव. उपाय आजमायें – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

तुला राशि – कार्य में अच्छे लोगो का सहयोग प्राप्त होगा. पिता या पितातुल्य से सही सलाह प्राप्त हो सकता है. शारीरिक कष्ट की आशंका. निवृत्ति के लिए – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. गाय या कुत्ते को आहार दें.

वृश्चिक राशि – कला के क्षेत्र में प्रसिद्धि. किसी व्यसन से शारीरिक कष्ट. उपाय करें – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.

धनु राशि – जीवनसाथी के स्वास्थ्य से तनाव. दैनिक कार्य में अव्यवस्था हो सकती है. विवाद से बचें. निवृत्ति के लिए – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

मकर राशि – बीते दिनों में किए गए प्रयास सफल होंगे. सहकर्मियों से रिश्तो में सुधार. संतान से संबंधित चिंता. उपाय आजमायें – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

कुंभ राशि – अनावश्यक धन व्यय. मानसिक अशांति के कारण सरदर्द. खान-पान में अनियमितता. निवारण के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें.

मीन राशि – सभी का अच्छा साथ प्राप्त होगा. धार्मिक कार्य में हिस्सा लेंगे. अचानक कोई आपको मदद कर सकता है. शांति के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. मां महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button