मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार माना में हार्दिक अभिनन्दन किया जायेगा- डॉ गोजु पाल, अशोक कुंडू
माना कैंप मे 25 सालों की मांग पर कॉलेज खोलने की मांग पूरी हुई अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष खोकन कुंडू ने जानकारी देते हुए बताएं कि विगत 25 वर्षों से माना कैंप में कालेज खोलने की मांग की जा रही थी जिसमें शासन प्रशासन के साथ सभी लोगों को आवेदन और ज्ञापन दिया गया था लेकिन लोगों की जी तोर कोशिश के बाद भी यह स्वीकृत नहीं हो पाई थी इस बार जाकर माना कैंप में कालेज खोलने की मांग स्वीकृत हुआ है जिसके लिए माना कैंप कि प्रत्येक लोगों ने बड़े हर्षोल्लास से शासन का आभार प्रकट किया है विशेष बात बताते हुए कहा कि इस प्रदेश के गरीब शिक्षार्थियों को बहुत लाभ होगा खोकन कुंडू जी ने बताया कि आसपास के लगभग 30-35 गांव के बच्चे लाभान्वित होंगे इस स्वीकृति के बाद इस पूरे क्षेत्र में बहुत हर्षोल्लास है इस अवसर पर श्री खोकन कुंडू जी, शैलेंद्र डे, विकास विश्वास, गौतम भक्त, श्रीमती महुआ मजूमदार, श्रीमती उर्मिला देवी, लक्ष्मीनारायण लहोटी , यश पटेल, नर्मदा पटेल, श्रीमती शीला सरदार, असीम दत्ता ,मिंटू दत्ता , अविनाश दास, पूरे बंगाली समाज एवं पूरे क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है