Honeymoon Couple के लिए इंडिया में ये है Best Destination, पार्टनर के साथ जरूर करें एक्सप्लोर …

आने वाले दिनों में गर्मियां कई रिकॉर्ड बनाएगी और इसकी शुरुआत अभी से हो गई हैं. हांलाकि इन भीषण गर्मियों में कई लोगों की शादी भी हैं जिसके बाद वे अपने Honeymoon की प्लानिंग कर रहे हैं. सर्दियों में तो कोई भी आसानी से एक जगह चुनकर घूमने के लिए निकला जा सकता हैं, लेकिन गर्मियों में मौसम के हिसाब से हनीमून के लिए एक बेस्ट जगह चुनना थोड़ा मुश्किल होता है. न्यूली वेड कपल हनीमून पर अपने पार्टनर के साथ सुकून भरा और क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहता है.

ऐसे में जरूरी हैं कि गर्मियों के दिनों में Honeymoon के लिए ऐसी जगह का चुनाव किया जाए जहां आप इस चिलचिलाती धूप से दूर अपने साथी के साथ सुकून के पल का लुत्फ उठा सकें. आज हम आपको देश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो गर्मियों में हनीमून के लिए एकदम परफेक्ट रहेंगे.

गुलमर्ग

धरती का स्वर्ग कहा जाने वाले जम्मू कश्मीर में स्थित गुलमर्ग भारत का सबसे सुंदर हिस्सा है, जो प्रकृति की खूबसूरती से भरा हुआ है. यहां के बर्फीले पहाड़, फूलों से भरी वादियां और शानदार डल झील के नजारे आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे. प्रकृति की सुदंरता का मजा लेने के साथ ही आप यहां अपने साथी के साथ स्कीइंग, डल झील के सैर, गोल्फ, ट्रेकिंग और गोंडोला में केबल कार की सवारी का भी आंनद ले सकते हैं. स्वर्ग जैसी इस जगह को अपने पार्टनर के साथ देखना बेहद रोमांचक होगा. गर्मियों में यह जगह आपको सुकून के साथ काफी यादगार पल भी देगा. आप भी Honeymoon पर अपने पार्टनर के साथ यहां धूमने का प्लान बनाएं.

लेह-लद्दाख

लेह लद्दाख गर्मियों के महीनो में Honeymoon के लिए एक बेहद खूबसूरत जगह है जहां आप अपने साथी के साथ हनीमून पर जा सकते हैं. ऊंची बर्फ से ढकी चोटियां, ग्लेशियरों के विशाल खंड, खूबसूरत नजारे और ठंडे रेगिस्तान लेह लद्दाख के प्रमुख अट्रेक्शन है जों समर्स में हजारों मैरिड कपल्स को हनीमून पर यहाँ आने के लिए अट्रेक्ट करते है. आप जब भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून पर यहाँ आयेंगें तो यकीन माने लेह लद्दाख का ठंडा ठंडा मौसम, खूबसूरत वादियाँ, बर्फबारी, एडवेंचर एक्टिविटीज और खूबसूरत नजारे आपको मंत्रमुग्ध कर देगे जिन्हें आप कभी भुला नही पायेगें. इन सबके अलावा यहाँ घूमने के लिए अन्य कई खूबसूरत और प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भी मौजूद है, जहाँ आप अपने हनीमून पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते है.

औली

औली, उत्तराखंड की एक ऐसी जगह है जिसने समर्स में Honeymoon डेस्टिनेशन के रूप में काफी पॉपुलरटी हासिल की है. औली एक रमणीय पहाड़ी स्थल है, जो चमक और बर्फ से ढकी पहाड़ियों से घिरा हुआ है. बर्फ से ढकी पर्वत चोटियां, हरी-भरी हरियाली और ताजी हवा मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य और थ्रिलर एक्टिविटीज इसे हनीमून के लिए इंडिया की बेस्ट समर्स हनीमून डेस्टिनेशन में से एक बनाती हैं. यदि आप चिलचिलाती गर्मी से दूर कही दूर किसी ऐसी जगह को सर्च कर रहें है जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ ढेर सारी बर्फ में मस्ती कर सकें तो आप औली को अपनी हनीमून ट्रिप के लिए पिक सकते है.

दार्जिलिंग

क्वीन ऑफ हील्स के नाम से मशहूर दार्जिलिंग शुरू से ही एक अच्छा रोमांटिक डेस्टिनेशन रहा है. चाय के लिए फेमस यह जगह पूरी तरह हरियाली से घिरा हुआ है. यहां पर आप अपने साथी के साथ बर्फ से ढके सुंदर पहाड़, देवदार के जंगल, चाय के हरे-भरे खेत, झरने का आंनद ले सकते हैं. यहां आप पुराने स्कूल, ब्रिटिश के समय की कई पुरानी इमारतें भी देख सकते हैं. रोमांटिक कपल के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है. आप Honeymoon के लिए गर्मी के इस मौसम में अपने साथी के साथ इस जगह पर अच्छे मौसम में एंजॉय कर सकते हैं.

मनाली

Honeymoon के लिए कपल किसी हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं, तो हिमाचल प्रदेश के मनाली जा सकते हैं. मनाली खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है. जहां कपल सुकून के पल बिता सकते हैं. यहां कई सारे एडवेंचर एक्टिविटीज को भी कपल एंजाॅय कर सकते हैं. मनाली माल रोड पर शाम के समय पार्टनर के हाथों में हाथ डालकर घूमने, झीलों और पहाड़ियों के बीच वक्त बिताने में नवविवाहित जोड़े को काफी मजा आएगा. यहां ठहरने और खाने का खर्च भी बजट में होगा. आप बस या ट्रेन से शिमला होते होए मनाली जा सकते हैं.

मेघालय

मेघालय गर्मियों के मौसम में हनीमून पर जाने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक है जो अपनी अपनी प्राकृतिक सुंदरता, सुखद मौसम, झरने, घास के मैदानों और अन्य पर्यटकों स्थलों के लिए जाना जाता है. यदि आप भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ गर्मियों में हनीमून के लिए बेस्ट समर्स Honeymoon डेस्टिनेशन इन इंडिया सर्च कर रहें हैं तो मेघालय आपके लिए परफेक्ट जगह है. मेघालय की खूबसूरती को शब्दों में बयाँ करना बेहद मुश्किल है इसीलिए यदि आप इसकी सुन्दरता से रूबरू होने चाहते है तो अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून ट्रिप पर एक बार यहाँ जरूर आयें. मेघालय की हनीमून ट्रिप में आप अपने साथी के साथ शिलांग पीक, उमियम झील, वार्डस झील, डिम्पेप व्यूपॉइंट, बलपक्रम राष्ट्रीय उद्यान, हाथी जलप्रपात, डॉन बॉस्को संग्रहालय, नोह का लिकाई झरना जैसे कई आकर्षक पर्यटक स्थलों की यात्रा कर सकते है और हाँ अपनी इस ट्रिप एशिया के सबसे स्वच्छ गांव मावलिननॉन्ग जाना बिलकुल मिस ना करें.

ऊटी

Honeymoon की बात करें तो ऊटी एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है, जहां आप दोनों ही शांत वातावरण में रहकर कुछ रोमांटिक पल बिता सकते हैं. हालांकि इस जगह पर काफी भीड़-भाड़ रहती है, लेकिन आप यहां ऐसी शांत जगह देख सकते हैं, जहां आप और आपका केवल साथी हो. तमिलनाडु पहाड़ियों की खूबसूरती के लिए काफी प्रसिद्ध है. गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए आप इस जगह पर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button