गरियाबंद : नवनियुक्त कलेक्टर नम्रता गांधी ने पदभार संभाला

 

गरियाबंद 18 जनवरी 2022

गरियाबंद जिले के नवपदस्थ कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज पूर्वान्ह में जिला कार्यालय में अपना पदभार संभाल लिया है। नम्रता गांधी 2013 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी हैं, इससे पूर्व वे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे। निवर्तमान कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज उन्हें पदभार सौंपा। इस अवसर पर वन मण्डलाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल, उप निदेशक उदंती श्री आयुष जैन, अनुविभागीय अधिकारी (रा) श्री विश्वदीप यादव, अपर कलेक्टर श्री जे.आर.चौरसिया, जिला पंचायत के सीईओ श्री संदीप अग्रवाल और जिला कोषालय अधिकारी श्री ब्रिजेन्द्र तिवारी उपस्थित थे।
नवपदस्थ कलेक्टर नम्रता गांधी ने ली अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक

गरियाबंद जिले के नवपदस्थ कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज पदभार ग्रहण करने के पश्चात कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला प्रमुख अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक लेकर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यों और जिले में कोविड-19 की रोकथाम व नियंत्रण हेतु की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुविभाग और विकासखंड स्तर के अधिकारियों से भी परिचय प्राप्त किया। परिचयात्मक बैठक में नवपदस्थ कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विभागीय योजनाओं के कार्यों को संचालित किया जाए। उन्होंने फ्लैगशीप योजनाओं की जिले में वस्तुस्थिति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये है। विशेषतौर पर जिले में कोविड की स्थिति और उनसे निपटने के उपाय और संसाधनों की जानकारी ली। इस दौरान संक्रमित व्यक्ति के आसपास कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और वैक्सीनेशन से छुटे हुए व्यक्तियों के टीकाकरण हेतु व्यापक कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये है। कलेक्टर ने धान खरीदी की वस्तुस्थिति की जानकारी ली और शेष बचे हुए दिनों में लक्ष्य के अनुरूप खरीदी करने के निर्देश दिये। इसके अलावा वन अधिकार पत्र, गोधन न्याय योजना, जल-जीवन मिशन, राम वनगमन पथ, स्वामी आत्मानंद स्कूल, मनरेगा सहित अन्य विभागों की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार सभी आवश्यक सावधानियां बरतनी है। साथ ही कहा कि अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करते हुए और नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखकर जनता की समस्याओं का तत्परता पूर्वक निराकरण करना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर ने बताया कि समय-सीमा की बैठक अब प्रत्येक सोमवार पूर्वान्ह 11 बजे से होगी। समय-सीमा की बैठक के पश्चात सोमवार को ही जनचौपाल का आयोजन किया जायेगा। बैठक में वन मण्डलाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल, उप निदेशक उदंती श्री आयुष जैन, अनुविभागीय अधिकारी (रा) श्री विश्वदीप यादव, अपर कलेक्टर श्री जे.आर.चौरसिया, जिला पंचायत के सीईओ श्री संदीप अग्रवाल सहित समस्त विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी

कलेक्टर नम्रता गांधी ने समारोह की तैयारी के लिए अधिकारियों की बैठक ली

कलेक्टर नम्रता गांधी ने आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के लिए कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सभी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि विगत वर्षों की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जायेगा। इस दिन जिला मुख्यालय के मुख्य समारोह, स्कूलों एवं शासकीय कार्यालयों में हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया जायेगा। बैठक में वन मण्डलाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल, उप निदेशक उदंती श्री आयुष जैन, अनुविभागीय अधिकारी (रा) श्री विश्वदीप यादव, अपर कलेक्टर श्री जे.आर.चौरसिया, जिला पंचायत के सीईओ श्री संदीप अग्रवाल सहित समस्त विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि शासकीय भवनों/स्कूलों में 26 जनवरी को गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए ध्वजारोहण व संध्या होने के पूर्व निर्धारित समय में ध्वज उतारने का कार्य किया जाये। अधिकारी ध्यान रखे ध्वज स्वच्छ हो व सही तरीके से फहराया गया हो। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के तहत शासन से प्राप्त मार्गदर्शन के आधार पर जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह व शासकीय भवनों में ध्वजारोहण किया जायेगा। कलेक्टर ने समारोह स्थल पुलिस परेड ग्राऊंड में जमीन की लेबलिंग, बैठक व्यवस्था, रोशनी, पंडाल, पार्किंग, बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे में चर्चा कर अधिकारियों को दायित्व सौंपे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे। कलेक्टर ने विद्युत विभाग को कार्यक्रम के दौरान निर्बाद्ध विद्युत आपूर्ति एवं पीएचई को पेयजल की व्यवस्था, स्वास्थ विभाग को प्रवेश द्वार पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था करने व संबंधित विभागों को अन्य दायित्व दिये। बैठक में समारोह स्थल में मंच संचालन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार की व्यवस्था, शहीद परिवारों के लिए बैठक व्यवस्था सहित समारोह आयोजन के विभिन्न विषयों पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button