श्री शंकराचार्य कॉलेज रायपुर में अग्रेसिता- 2023 का उद्घाटन, 01 दर्जन से ज्यादा होंगी प्रतियोगिताएं…
रायपुर. श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज (एसएसआईपीएमटी) रायपुर में दो दिवसीय टेक्नो कल्चरल फेस्ट अग्रेसिता- 2023 का शानदार उद्घाटन हुआ. कॉलेज परिसर में आयोजित इस दो दिवसीय फेस्ट में दो दर्जन से ज्यादा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। एक भव्य समारोह में संस्था के निशांत त्रिपाठी ने गुब्बारा उड़ा कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आलोक कुमार जैन सभी विभागाध्यक्ष शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे. प्रतियोगिता कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कई संस्थाओं से छात्र आए हुए हैं.
शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में कोडिंग, इनोवेटिव मॉडल मेकिंग, टेक्निकल पोस्टर मेकिंग, ऑनलाइन गेमिंग, 3D मॉडलिंग, ड्रोन डांस, रोबो दंगल, रोबो साॅकर, वार ऑफ बैंड्स, सिंगिंग, डांस, शॉर्ट फिल्म मेकिंग, नुक्कड़ नाटक आदि सम्मिलित हैं.
प्रतियोगिता विजेताओं को कैश प्राइज से सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के तौर पर प्रख्यात गायक सेलिब्रिटी यासिर देसाई का कार्यक्रम रखा गया है. यह कार्यक्रम डॉ. प्रांजली शर्मा एवं डॉ. रितु बेंजामिन के संयोजन में आयोजित हो रहा है.