अपर कलेक्टर ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं
प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने अधिकारियों को दिए निर्देश
बेमेतरा, कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा के निर्देश पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी ने आज सोमवार को जनचौपाल के माध्यम से आम नागरिकों की समस्या सुनी और उन समस्याओं को नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। अपर कलेक्टर कक्ष में आयोजित जनचौपाल में शिकायत एवं मांग संबंधित लगभग 17 आवेदन प्राप्त हुए।
जनचौपाल में ग्राम पंचायत बैजी के सरपंच ने ग्राम में गौठान हेतु स्वीकृत भूमि पर हुए अतिक्रमण के कारण गौठान निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने एवं अतिक्रमण को हटाये जाने के संबंध में आवेदन दिए। तहसील नवागढ़ के ग्राम नगधा निवासी देवी प्रसाद वर्मा ने पहला मातृत्व होने के तहत मिलने वाली राशि 6000 रुपये नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दिए। विष्णुदास कुर्रे ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मित्र के पद पर किए गए कार्य का मानदेय भुगतान करवाने के संबंध में आवेदन दिए। तहसील बेरला के ग्राम सुरहोली निवासी विरेन्द्र कुमार साहू ने भूमि स्वामी हक की भूमि फर्जी रुप से रजिस्ट्री किए जाने के संबंध में आवेदन दिए। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास प्रदान करने, अतिक्रमण हटाने, सीमांकन करने, दहेज के नाम पर शारिरीक एवं मानसिक रुप से प्रताड़ित करने, यात्रा भत्ता प्रदाय करने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।