छत्तीसगढ राजधानी रायपुर से सटे ग्राम टेकारी में सरपंच के नेतृत्व में दारू भट्टी हटाने को लेकर रैली निकाल कर दारू भट्टी का घेराव,किया गया धरना प्रदर्शन
तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया तहसीलदार के आश्वासन के बाद धरना समाप्त एक सप्ताह में दारू भट्टी नही हटी तो होगा कचहरी का घेराव,
एक महीने के अंदर गांव के तीन लोगों ने शराब पीकर रेलवे लाइन पर कट कर अपनी जान दी,
इंडिया वॉइस न्यूज ने ग्रामीणों से की खास बातचीत
आए दिन गांव में होता रहता है मारपीट
शराब पीकर जाकर पुरुष घर जाकर महिलाओं से मारपीट करते हैं
रायपुर. राजधानी से सटे ग्राम टेकारी में दारू भट्टी को हटाने को लेकर सरपंच खिलेंदे वर्मा के नेतृत्व में पूरे गांव के ग्रामीणों ने रैली निकाल कर दारू भट्टी का घेराव किया,
सबसे खास बात इस रैली में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया महिलाओं से बात करने पर उन सब ने कहा कि हमारा गांव शराब से बर्बाद हो रहा है,गांव में अब छोटे छोटे बच्चे दारू पीना शुरू कर दिए है।
इतना ही नहीं कुछ महिलाएं भी शराब पीने लगी है जिससे पूरा गांव बर्बाद हो रहा है
वहीं सरपंच खिलेंद्र वर्मा से बातचीत में उन्होंने बताया की इस शराब भट्टी से मेरा पूरा गांव शराब की चपेट में आ रहा है आए दिन लोगो के घरों में मारपीट होती रहती है इस भट्टी की वजह से घरेलू हिंसा दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है
इतना ही नहीं आए दिन गांव के मार पीट होती रहती है हमारे गांव के तीन लोग एक महीने के अंदर शराब पीकर रेलवे पटरी पर कट कर जान दी है जिस वजह से आज पूरे गांव वाशी दारू भट्टी के खिलाफ रैली निकाल कर दारू भट्टी का घेराव कर धरना प्रदर्शन किए,
गांव की जनपद पंचायत सदस्य रेनू तिवारी ने बताया की शराब से पूरा गांव बर्बाद हो रहा है जिसके लिए आज हम लोग दारू भट्टी बंद कराने को लेकर आज धरना प्रदर्शन किए है दारू भट्ठी तत्काल बंद होनी चाहिए।
दारू पीकर रेलवे लाइन पे ट्रेन से कट कर जान देने वाले पुरुष की पत्नी रोमी ठाकुर ने बताया की एक महीने पहले शराब पीकर मेरे पति रेलवे लाइन पर ट्रेन से कट कर जान दे दिए मेरी दो बेंटिया है एक लड़का है मेरा परिवार कैसे चलेगा इसलिए हम लोग दारू भट्टी बंद कराना चाहते हैं।
सरपंच ने बताया की धरना स्थल पर आबकारी अधिकारियों आकर गांव वाशियो की बात सुनी एक सप्ताह में हल निकालने का आश्वासन दिया
वहीं तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर तत्काल दारू भट्टी हटाने की मांग की गई।
तहसीलदार ने एक सप्ताह में दारू भट्टी हटाने का दिया आश्वासन।