कवासी लखमा ने बजट को लेकर दिया बड़ा संकेत, कहा- जनता के हित में होगा बजट का पिटारा…
रायपुर। मंत्री कवासी लखमा ने छत्तीसगढ़ के बजट को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता की सुनने वाला कोई है, तो वो भूपेश बघेल हैं. पूरे छत्तीसगढ़ की जनता बजट की ओर देख रही है. बजट का पिटारा जनता के हित में होगा.
केजरीवाल के दौरे के साथ-साथ आप की ओर से पार्टी की सरकार बनने पर समर्थन मूल्य से ज्यादा कीमत पर धान खरीदने के साथ किसानों से पूरा धान खरीदने का वादे पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि ये वोट पाने के लिए कुछ भी बोलेंगे, अभी उनके मंत्री अंदर हैं. इन्होंने दिल्ली, पंजाब में धान के लिए कौन सा रेट दिया. दिल्ली और पंजाब में धान का रेट पहले दें. यहां झूठ नहीं चलेगा, यहां के लोग झूठे लोगों को पसंद नहीं करेंगे.
सदन में थरथरा रहे थे अजय चंद्राकर
केजरीवाल के दौरे को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि सीएम भूपेश ने कोरोना काल में दिल्ली में ऑक्सीजन की सप्लाई कर मदद की थी. केजरीवाल क्या देंगे. क्या झाड़ू देकर जाएंगे. झाड़ू लेकर अपमान करने वाली पार्टी की छत्तीसगढ़ में जगह नहीं है. वहीं अजय चंद्राकर के बजट पर दिए गए बयान पर मंत्री लखमा ने कहा कि वे क्या बात करेंगे. वे विधानसभा में कल कागज पकड़ रहे थे, तो थरथरा रहे थे, उनका हाथ-पैर हील रहा था. जनता इन्हें सीरियसली नहीं लेती.