14वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अर्न्तगत 22 आदिवासी युवा-युवतियों को हैदराबाद भ्रमण हेतु किया गया रवाना
नारायणपुर, विगत 20 फरवरी को श्री त्रिदीप संगमा, द्वितीय दृ कमान अधिकारी 11वीं बटालियन बीएसएफ के संरक्षण में नारायणपुर जिले के सीमावर्ती गांवों के स्थानीय 22 आदिवासी छात्र छात्रों को 14वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अर्न्तगत हैदराबाद (तेलंगाना) भ्रमण हेतु रवाना किया गया। इस मौके पर भ्रमण पर जाते समय छात्र छात्राओं में नये स्थानों को देखने की उत्सुकता एवं खुशी झलक रही थी। इस अवसर पर बीएसएफ के अन्य अधिकारी श्री दिनेश कुमार (उप समादेष्टा), श्री अमरेश कुमार यादव (उप समादेष्टा), निरीक्षक अजीत कुमार उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि11वीं बटालियन बीएसएफ द्वारा दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्र के छात्र छात्राओं को देश के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करवाने का प्रमुख उद्देश्य उन्हे अन्य स्थानों के आधुनिक और आर्थिक विकास, संस्कृति, कला, पहनावा और कई अन्य पहलुओं के बारे में ज्ञान वृद्धि करना है ताकि चरमपंथी विचारधारा, गतिविधियों के प्रति मानसिकता में बदलाव तथा राष्ट्रवाद के प्रति जागरुक किया जा सकें।