आरक्षक पर चाकू से वार, 2 गिरफ्तार, 2 फरार

बालोद। गुंडरदेही थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रेंगाकठेरा रेत खदान में हुए पुलिस आरक्षक पर चाकू से हमले के मामले में पुलिस ने 2 आरोपी मिथलेश निषाद उर्फ बबलू और खिलेश्वर साहू को गिरफ्तार किया है। वहीं 2 आरोपी राजा देवार और बबलू देवार अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपी मिथलेश निषाद और खिलेश्वर साहू को पुलिस ने थाने से लगभग एक किलोमीटर पैदल चलाकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया और रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।

आरक्षक पर चाकू से हमला करने वाले आरोपियों पर इस दौरान पुलिस का गुस्सा साफ देखने मिला। गुंडरदेही पुलिस ने उक्त मामले में शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए और गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर प्राण घातक हमला करने पर शासन की ओर से प्रार्थी प्रदीप तिवारी की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध किया है।

उल्लेखनीय हो कि बीते 2 दिनों पहले आधी रात करीबन 1 बजे गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेंगाकठेरा रेत खदान में अवैध रेत खनन की सूचना पर राजस्व एवं पुलिस की सयुंक्त टीम ने खदान में दबिश दी थी, लेकिन खदान में मौजूद रेत माफियाओं द्वारा पुलिस आरक्षक दमन वर्मा पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया था। जिससे आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे गुंडरदेही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिकी उपचार में बाद गंभीर अवस्था में भिलाई स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां ऑपरेशन के बाद अब उसकी हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी मिथलेश निषाद उर्फ बबलू एनएसयूआई का पूर्व विधानसभा संयोजक है। बालोद जिले में पुलिस आरक्षकों पर हमले और गाली गलौच किये जाने का यह बीते 15 दिनों में तीसरी घटना है। 2 घटनाओं में तो आरोपी कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखते है। वहीं जब आज बालोद आगमन के दौरान गृहमंत्री से पुलिस कर्मी पर हमले और गाली गलौच को लेकर मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने साफ कहा कि चाहे आरोपी कांग्रेस का हो या फिर भाजपा का हो गलत काम करने वाले को सज़ा जरूर मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button