रेलवे परिक्षेत्र में पाये गये बच्चों के रेस्क्यू की जानकारी पोर्टल पर
बिलासपुर. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बेघर, घर से भागे हुए, अकेले भीख मांगते हुए, अपने परिवार से बिछडे हुए आदि बच्चों का रेलवे परिक्षेत्र में पाये जाने पर उनको मानक संचालन प्रकिया मे दिए गए निदेर्शों के तहत आवश्यक जानकारी एकत्रित कर चाईल्ड लाईन को उचित कार्यवाही या देखभाल हेतु सुपुर्द किया जाता है तथा ऐसे सभी बच्चों का विवरण ट्रैक चाईल्ड पोर्टल 3-0 में अपलोड किया जाता है जिसे भारतीय रेल के वेबसाईट पर बच्चों को आरपीएफ ने रेस्क्यू किया के लिंक पर देखा जा सकता है । रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे आप सभी से अनुरोध करता है कि इस जानकारी को अधिक से अधिक प्रचार कर उन सभी बच्चों की मदद का प्रयास करे जो अपने माता-पिता से बिछड गये है ।