₹900/- में ऑनलाइन बेची जा रही थीं ‘पठान’ के अवैध शो की टिकटें, पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने लिया कड़ा एक्शन!
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ रिलीज होने के साथ ही पाकिस्तान समेत दुनिया भर में अलग-अलग जगहों पर फिल्म की अवैध स्क्रीनिंग की खबरें भी आने लगीं। अब Sindh Board of Films Censor (SBFC) ने पाकिस्तान में हो रही अवैध स्क्रीनिंग पर एक्शन लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कराची में डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी के भीतर चल रही स्क्रीनिंग को रोका गया है।
ऑनलाइन ₹900 में बेची जा रही थीं टिकटें
पाकिस्तानी अखबार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की टिकटों को ऑनलाइन ₹900/प्रति टिकट के हिसाब से बेचा जा रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक फायरवर्क्स इवेंट्स के द्वारा इस प्राइवेट स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक SBFC ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को बोर्ड की अनुमति के बिना कोई फिल्म बनाने या चलाने या दिखाने की अनुमति नहीं है।
फिल्म चलाने पर होगी तीन साल तक की जेल?
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसे तीन साल तक की जेल और एक लाख रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। सिंध बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर ने फायरवर्क इवेंट्स से फौरन ‘पठान’ के शोज कैंसिल करने को कहा है। एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म की कॉपी HD तो नहीं थी लेकिन काफी क्लीयर और अच्छी थी।
8×10 फीट की स्क्रीन पर चलाई गई ‘पठान’
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि फिल्म को 8×10 फीट की स्क्रीन पर चलाया गया। बता दें कि साल 2019 में यह तय किया गया था कि कोई भी कलाकार या फिल्ममेकर पाकिस्तानी कलाकारों के साथ फिल्म नहीं बनाएगा। यही फैसला बदले में पाकिस्तान की तरफ से भी लिया गया था। उससे पहले तक पाकिस्तानी कलाकारों का भारतीय प्रोजेक्ट्स में नजर आना खास बड़ी बात नहीं होती थी।