रायपुर के लोगों के लिए नई सुविधा
रायपुर के लोगों को अब एक नई सुविधा मिलने जा रही है। दरअसल पिछले कुछ समय से बंद पड़ा तेलगानी नाका इलाके का ओवर ब्रिज शुक्रवार को शुरू कर दिया गया । इसकी मरम्मत और साथ में एक नए ब्रिज बनाने का काम पिछले कुछ सालों से जारी था जो अब पूरा हो चुका है।
शुक्रवार को प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर ने इस ब्रिज का उद्घाटन किया हाल ही में बनकर तैयार हुए ब्रिज को अब आम लोगों के लिए शुरू कर दिया गया है । अब इस ब्रिज से आवाजाही हो सकेगी । कुछ वक्त पहले ही ब्रिज के पास ही एक अंडर ब्रिज भी बनाया गया है जो गुढ़ियारी इलाके को जोड़ता है।
ट्रैफिक रहता है दबाव
स्टेशन के पास तेलघानी नाका चौक पर वर्तमान पुल के साथ एक नया ओवरब्रिज भी बनाया गया। पुराना पुल जर्जर व कमजोर हो गया था, इसलिए इसे भारी वाहनों के लिए छह महीने से बंद किया गया । इसके बाद भी इस पुल से होकर रोजाना करीब सवा लाख छोटे-मंझोले वाहन गुजर रहे हैं। तेलघानी नाका चौक पर ट्रैफिक दबाव इतना है कि यहां हर 10 से 15 मिनट में जाम की स्थिति बनती है। रात 12 से सुबह 5 बजे तक नो इंट्री खुलने के दौरान यहां से बड़ी संख्या में भारी वाहन गुजरते हैं।