कलेक्टर श्री धु्रव ने खोंगापानी नगर की साफ-सफाई व्यवस्था का किया मुआयना

कोल माईन्स का मुआयना कर श्रमिकों से चर्चा की

माईन्स एरिया में सुरक्षा के बेहतर प्रबंध के निर्देश

हाई स्कूल में अध्ययन-अध्यापन की स्थिति का लिया जायजा

नगर पंचायतों में साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर,

 साफ-सफाई व्यवस्था का किया मुआयना
 साफ-सफाई व्यवस्था का किया मुआयना
 साफ-सफाई व्यवस्था का किया मुआयना

कलेक्टर श्री पी.एस. धु्रव ने आज आज सुबह नगर पंचायत खोंगपानी के विभिन्न वार्डों का दौरा कर साफ-सफाई व्यवस्था का मुआयना किया। कलेक्टर ने नगर पंचायत के अधिकारियों को साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए। खोंगापानी में कोलडस्ट से लोगों को राहत दिलाने के उद्देश्य से एसईसीएल प्रबंधन को नियमित रूप से पानी का छिड़काव और मजदूरों के लिए छन्ना एरिया को सुरक्षित करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत कराने के निर्देश मुख्य नगर पालिका नगर पंचायत अधिकारी श्री तरुण एकता को दिए। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से मुलाकात कर नगर की साफ-सफाई की व्यवस्था के बारे में फीडबैक भी लिया। कलेक्टर ने एसईसीएल के फिल्टर प्लांट का भी निरीक्षण किया है। इस प्लांट से नगर पंचायत खोगापानी, नई लेदरी के साथ-साथ मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के राजनगर एसईसीएल को भी पानी की आपूर्ति की जाती है। कलेक्टर ने वेस्ट जेकेडी अंडर ग्राउंड कोल माइंस के कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से निकलने वाले कोयले के बंकर स्थल का  भी मुआयना किया। इस कन्वेयर बेल्ट से कोयला बंकर में गिरता है। बंकर के चारों की सुरक्षा वॉल की खराब स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने नाराजगी जताई और एसईसीएल प्रबंधन को बंकर के चारों ओर कॉन्क्रीट घेरा बनाए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री धु्रव ने बंकर के आस पास सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने, कोयले के डस्ट को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। कोल डस्ट से लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से नियमित रूप से   पानी का छिड़काव कराने तथा शहर की ओर जाने वाले सड़क की साफ सफाई व्यवस्था व मरम्मत कराने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर श्री धु्रव ने वेस्ट जेकेडी माइन्स के लिफ्ट सिस्टम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने माइंस के अंदर सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली। गौरतलब है कि वेस्ट जेकेडी में स्थापित लिफ्ट सिस्टम भारत का तीसरा बड़ा लिफ्ट सिस्टम है, जो 190 मीटरअंदर जाकर कामगारों को छोड़ता है। धनबाद, पश्चिम बंगाल के बाद वेस्ट जेकेडी का अंडरग्राउंड कोल माइंस तकनीकी दृष्टि से बहुत ही सुदृढ़ है। 
कलेक्टर श्री धु्रव ने नगर पंचायत खोंगापानी, लेदरी एवं झगराखांड में साफ-सफाई की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अधिकारियों को नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर नगर को स्वच्छ बनाने के लिए विशेष अभियान संचालित करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर एसईसीएल हसदेव क्षेत्र खोंगापानी कालरी मैनेजर श्री रैकवार और सेफ्टी ऑफिसर समरजीत सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तरूण एक्का उपस्थित थे। 
कलेक्टर ने इससे पूर्व झगराखांड स्थित हाई स्कूल पहुंचकर वहां अध्ययन-अध्यापन की स्थिति का मुआयना किया। उन्होंने इस दौरान बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली और उनसे प्रश्न पूछकर उनके ज्ञान का स्तर परखा। कलेक्टर ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं के योगदान विषय पर विस्तार से जानकारी दी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button