RE Super Meteor 650 और Benelli 502C में किस पर लगाएं पैसा? यहां जानें कीमत, फीचर समेत सबकुछ; पैसा वसूल हो जाएग

भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का जलवा बरकरार है। कंपनी ने अभी हाल ही में एक नई 650cc बाइक मार्केट में उतारी है, जिसका नाम सुपर मेटोर 650cc है। यह ब्रांड के लिए एक नई क्रूजर बाइक है। सुपर मेटोर 650cc की सीधी टक्कर बेनेली 502C से होती है। अगर आप एक बेहतरीन क्रूजर बाइक खरीदना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम इन दोनों बाइक्स की आपस में तुलना करने जा रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड सुफर मेटोर 650 और Benelli 502C में कौन सबसे बेस्ट है। साथ ही जानते हैं कि किस बाइक पर पैसा लगाना सही फैसला रहेगा। 

Royal Enfield Super Meteor 650 बनाम Benelli 502C: डिजाइन

जब डिजाइन की बात आती है, तो Super Meteor 650 ब्लू कलर में काफी अच्छी लगती है। इसमें एक बड़े फ्यूल टैंक, मोटे रियर टायर और एक स्कूप्ड-आउट सीट के साथ एक लो-स्लंग स्टांस देखने को मिलता है। वहीं, दूसरी ओर बेनेली 502C एक पावर क्रूजर बाइक की तरह दिखती है। इसमें एक फ्लैट हेडलैंप, बड़ा फ्यूल टैंक और एक रियर सेक्शन देखने को मिलता है।

Royal Enfield Super Meteor 650 vs Benelli 502C: स्पेसिफिकेशन

Super Meteor 650 में 650 Twins इंजन देखने को मिलता है, जो 7,250rpm पर 47bhp और 5,650rpm पर 52nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स और एयर-ऑयल कूल्ड है। दूसरी ओर बेनेली एडवांस लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती है, लेकिन इसकी क्षमता 500cc है। इंजन 8,500rpm पर 46.85bhp और 6,000rpm पर 46nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।

रॉयल एनफील्ड सुपर मेटोर 650 vs बेनेली 502C: हार्डवेयर

Super Meteor 650 Royal Enfield की पहली मोटरसाइकिल है, जिसके फ्रंट में USD फोर्क्स हैं। रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर है, जो प्री-लोड एडजस्टेबल हैं। रॉयल एनफील्ड फ्रंट में 320mm सिंगल डिस्क और रियर में 300mm डिस्क है। बेनेली 502C भी फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स के साथ आती है। इसमें रियर की तरफ एक मोनोशॉक है। इसमें फ्रंट 280mm ट्विन डिस्क और रियर 240mm डिस्क देखने को मिलती है।

Royal Enfield Super Meteor 650 vs Benelli 502C: कीमत

Royal Enfield Super Meteor 650 की कीमत 3.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 3.79 लाख रुपये तक जाती है। दूसरी ओर बेनेली 502c की कीमत 5.59 लाख रुपये से शुरू होकर 5.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button