मकर संक्रांति पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत SMS व Image, कहें- ‘हैप्पी मकर स…

 मकर संक्रांति हर साल 14 जनवरी को मनाई को जाती है। लेकिन इस साल सूर्य का मकर राशि में प्रवेश 14 तारीख को रात 08:44 बजे हो रहा है। जिसके कारण पुण्यकाल 15 तारीख को होगा। ऐसे में मकर संक्रांति का पर्व 15 तारीख को मनाना उत्तम माना जा रहा है। मकर संक्रांति को देशभर में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। उत्तर भारत में इसे मकर संक्रांति कहा जाता है। असम में इस दिन को बिहू और दक्षिण भारत में इस दिन को पोंगल के नाम से जानते हैं। मकर संक्रांति के दिन पंतगबाजी का आयोजन होता है। इस दिन बच्चे-बुजुर्ग सभी पंतग उड़ाकर मकर संक्रांति सेलिब्रेट करते हैं। लोग मकर संक्रांति की अपनों को बधाई देने के लिए मैसेज या इमेज भेजते हैं। आप भी अपनों को भेजें मकर संक्रांति के पर्व के लिए कुछ बेस्ट शुभकामना संदेश-

पतंगों का नशा,
मांझे की धार
सर्दी की मार,
फिर भी दिल है बेकरार
मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार
मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई

गुड़ और तिल की मिठास
आसमां में उड़ान भरती पतंगों की आस
इस संक्रांति आपके जीवन में ऐसा हो उल्लास।
Happy Makar Sankranti 2023

 खुले आसमान में जमीं से बात न करो
जी लो जिंदगी खुशी का आस न करो
हर त्‍योहार में कम से कम हमें न भूला करो
फोन से न सही मेसेज से ही संक्रांति विश किया करो!
Happy Makar Sankranti 2023

बिन सावन बरसात नहीं होती
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती
अब ऐसी आदत हो गई है कि
आपको विश किए बिन किसी
त्योहार की शुरुआत नहीं होती।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!

 इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उंची,
इसी कामना के साथ हैप्पी मकर संक्रांति !!

    सजने लगी है आरती की थाली…
मंदिर में बजने लगी हैं घंटियां
और सजने लगी हैं आरती की थाली
सूर्य की रोशन किरणों के साथ
अब तो सुनाई देती है एक ही बोली।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button