शंकराचार्य महाराज का पांच दिवसीय छत्तीसगढ़ आगमन

कबीरधाम। संचार यात्रा कार्यक्रम के तहत परम पुज्य ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामि श्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी महाराज कबीरधाम जिला में दिव्य आगमन होगा। जगतगुरु शंकराचार्य महाराज 5 दिवसीय कार्यक्रम के लिए आ रहें हैं।  शंकराचार्य जनकल्याण न्यास के प्रमुख ट्रस्टी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय ने बताया।

कार्यक्रम की रूपरेखा –

शंकराचार्य महाराज जी 10 जनवरी 2023 की सुबह 06:30 बजे हरिद्वार से परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे। वह हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, मेरठ, फरीदाबाद, मथुरा, आगरा, धौलपुर, मुरैना ग्वालियर, झांसी, सागर, नरसिंगपुर, झोतेश्वर होते हुए रात 11:00 बजे परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर पहुंचेगे और रात में विश्राम करेंगे।

11 जनवरी 2023 की सुबह दर्शन, दीक्षा के बाद मध्यान्ह 11:00 बजे झोतेश्वर से महुआखेड़ा प्रस्थान, महुआखेड़ा प्रवचन के बाद कवर्धा के लिए प्रस्थान करेंगे। शंकराचार्य महुआखेड़ा, चरगंवा, कोलुघाट, घुमा, कहानी, घंसौर, मण्डला, चिल्फी होते होते हुए रात 07:00 बजे कवर्धा पहुंचेगे और  विश्राम करेंगे।

इसके बाद 12 जनवरी 2023 की सुबह दर्शन, दीक्षा के बाद वह 11:00 बजे कवर्धा से ग्राम- कोसमंदा प्रस्थान करेंगे और दिलीप राजपुत निवास में श्रीभागवतमय प्रवचन के बाद कोसमंदा से ग्राम – जुनवानी के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां श्री रूद्र महायज्ञ में प्रवचन के बाद कवर्धा जाकर विश्राम करेंगे।

वही, 13 जनवरी 2023 की सुबह दर्शन, दीक्षा के बाद 12 बजे कवर्धा से जुनवानी प्रस्थान करेंगे। साथ रूद्रमहायज्ञ में प्रवचन के बाद ग्राम करमु के लिए जुनवानी, ठाठापुर रामपुर, थानखम्हरिया होते हुए निकलेंगे।

शंकराचार्य महाराज जी 14 जनवरी 2023 की सुबह दर्शन, दीक्षा के बाद 11 बजे करमु से ग्राम सोमई खुर्द श्रीमद्भागवत में प्रवचन के बाद 01:00 बजे सोमई खुर्द से रणवीरपुर के लिए बंटी तिवारी के निवास में पहुंचेगे, जहां पादुका पुजन होगा। वही, इसके बाद रणवीरपुर से विरेन्द्र नगर प्रस्थान करेंगे व यज्ञ में प्रवचन के बाद अमरकंटक के लिए रवाना होंगे। इस दौरान शंकराचार्य महाराज रणवीरपुर, सिल्हाटी, स. लोहारा, कवर्धा, पाण्डातराई, पण्डरिया, कुकदुर, भेलकी, बजाग, करौंदी होते हुए अमरकंटक जाएंगे। यह जानकारी ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button