32 कोर्स में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के लिए चयन हेतु जिले के सभी विकास खंडों में 09 जनवरी से किया जायेगा काउंसलिंग

कांकेर, जिला प्रशासन द्वारा जिले के बेरोजगार युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए शत-प्रतिशत रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन द्वारा 32 कोर्स में रोजगारोन्मुखी लघु अवधि कोर्स में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है, जिसमें प्रशिक्षण उपरांत शत् प्रतिशत नियोजन करने के लिए जिले के सभी विकास खंडों में क्लस्टरवार काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे युवा जो अपने भविष्य को बेहतर बनाना चाहते हैं और अपने जीवन स्तर को सुधारना चाहते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है।
            लाइवलीहुड कॉलेज कांकेर के प्राचार्य सुनील नेताम ने बताया कि  विभिन्न 32 कोर्स जैसे फोर व्हीलर टेक्निशियन, टू व्हीलर टेक्निशियन, इलेक्ट्रिशियन, हाउस कीपिंग, ब्यूटीशियन, वेल्डिंग, ड्राईवाल फॉलसिलिंग, प्लंबिंग, फूड एण्ड बेवरेज, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, इलेक्ट्रीकल एण्ड होम अप्लायंस रिपेयर, रेफ्रीजरेशन एण्ड ए. सी. रिपेयर, सेंट्रल एयर कंडीशनिंग रिपेयर, सेलिंग स्किल्स, ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स हेतु शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 8वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसी प्रकार मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग, मशीन ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामर प्लास्टिक सीएनसी लेथ, मशीन ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामर प्लास्टिक सीएनसी मिलिंग, मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक प्रोसेसिंग, मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक एक्टू्रजन, मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक ब्लो मोल्डिंग, लास्टिक्स मशीन ऑपरेटर -टूल रूम, टेस्टिंग एण्ड क्वालिटी कंट्रोल फॉर प्लास्टिक्स मटेरियल एण्ड प्रोडक्टस सुपरवाईजर, मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट प्लास्टिक्स एक्टू्रजन, मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग, मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट इंजेक्शन मोल्डिंग, मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट ब्लो मोल्डिंग, मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट प्लास्टिक्स रीसाइक्लिंग, मशीन ऑपरेटर सीएनसी लेथ, मशीन ऑपरेटर सीएनसी मिलिंग, टेस्टिंग एण्ड क्वालिटी कंट्रोल फॉर प्लास्टिक्स मटेरियल एण्ड प्रोडक्टस टेक्निशियन, सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। इसके   लिए जिले के सभी विकासखण्डों में क्लस्टरवार काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है।
          उपरोक्त कोर्स में विकासखण्ड कांकेर अंतर्गत कन्हारपुरी एवं पीढ़ापाल में 09 जनवरी को ग्राम पंचायत भवन में तथा 10 जनवरी को जनपद पंचायत भवन कांकेर एवं बागोडार के ग्राम पंचायत भवन में, विकासखण्ड कोयलीबेड़ा अंतर्गत 11 जनवरी को कोयलीबेड़ा एवं छोटे कापसी के ग्राम पंचायत भवन में तथा 12 जनवरी को पखांजूर जनपद पंचायत भवन एवं बांदे के ग्राम पंचायत भवन में काउंसलिंग का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार विकासखण्ड नरहरपुर अंतर्गत 13 जनवरी को जनपद पंचायत भवन नरहपुर एवं उमरादाह में ग्राम पंचायत भवन में तथा 16 जनवरी को सरोना एवं दुधावा के ग्राम पंचायत भवन में, विकासखण्ड अंतागढ़ अंतर्गत 17 जनवरी को जनपद पंचायत भवन अंतागढ़ एवं ताड़ोकी में ग्राम पंचायत भवन में और 18 जनवरी को आमाबेड़ा एवं बण्डापाल के ग्राम पंचायत भवन में, विकासखण्ड भानुप्रतापपुर अंतर्गत 19 जनवरी को कोरर एवं कच्चे के ग्राम पंचायत भवन में तथा 20 जनवरी को जनपद पंचायत भवन भानुप्रतापपुर एवं केवटी के ग्राम पंचायत भवन में, विकासखण्ड दुर्गूकोंदल अंतर्गत 23 जनवरी को जनपद पंचायत भवन दुर्गुकोंदल एवं कोडेकुर्से के ग्राम पंचायत भवन में तथा 24 जनवरी को कोण्डे के ग्राम पंचायत भवन में, विकासखण्ड चारामा अंतर्गत 24 जनवरी को जनपद पंचायत भवन चारामा और 25 जनवरी को लखनपुरी एवं जेपरा के ग्राम पंचायत भवन में कांउसलिंग का आयोजन किया जायेगा।
सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण एवं न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर एवं सीने की न्यूनतम चौड़ाई 77 सेंटीमीटर और वजन न्यूनतम 56 किलो, उम्र 21 वर्ष न्यूनतम होना अनिवार्य है। जिले के ऐसे युवा जो प्रशिक्षण से जुड़कर अपना भविष्य संवारना चाहते वे अंकसूची, आधार कार्ड, 03 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ कांउसलिंग में उपस्थित होकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button