जनता अपने मुद्दों के समाधान की राजनीति चाहती है, राहुल गांधी के पीएम बनने से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा….
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH कर्नाटक विधानसभा के नतीजों पर प्रियंका गांधी ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने संदेश दे दिया है कि वो अपने मुद्दों के समाधान की राजनीति चाहती है.
समाचार एजेंसी एएनआई की ख़बर के अनुसार, राहुल गांधी के पीएम बनने से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा, ”देखिए जैसा मैंने कहा कि ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. हम जनता के सामने गए कुछ गारंटी लेकर, हमें उन्हें पूरा करना है. जनता के लिए हमें काम करना है. आगे जनता ही बताएगी कि क्या होना है? ”
उन्होंने कहा, हमारा प्रचार यही रहा था कि जनता के मुद्दे पर बात होनी चाहिए. हिमाचल प्रदेश में भी हमने यही किया था. ध्यान भटकाने वाली राजनीति अब नहीं चलेगी. भ्रष्ट सरकार को जनता ने निकाल दिया. प्रियंका गांधी ने इस जीत के लिए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को भी श्रेय दिया. भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने कर्नाटक से यात्रा निकाली, उसमें 91 विधानसभा थी, हमें वहां करीब 75 फ़ीसदी में जीत मिली.