उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों मे तीन नगर निगमों – लखनऊ, मथुरा और बरेली में बीजेपी ने बढ़त बना ली है.
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों के आज नतीजे आ रहे हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने तीन नगर निगमों- लखनऊ, मथुरा और बरेली में बढ़त बना ली है. समाचार चैनलों की माने तो महानगरपालिका में 17 में से 16 में भाजपा को बढ़त हासिल हुई है. एक महापालिका में बसपा ने बढ़त बनाई हुई है.
544 नगर पंचायत में भाजपा ने 236 पर बढ़त बनाई हुई है, सपा ने 143, बसपा ने 30 और कांग्रेस ने 34 में बढ़त बनाई हुई है. 199 नगर पालिका में से भाजपा ने 98 में, सपा ने 59, बसपा ने 19 और कांग्रेस ने 7 में बढ़त बनाई हुई है.लखनऊ में बीजेपी की सुषमा खड़कवाल समाजवादी पार्टी की वंदना मिश्रा से 530 वोटों से आगे चल रहे हैं.मथुरा में बीजेपी के विनोद अग्रवाल दो राउंड की गिनती के बाद बहुजन समाज वाप्रीट के राजा मोहतसिम अहमद से 11381 वोट से आगे चल रहे हैं.वहीं, बरेली में बीजेपी के उमेश गौतम स्वतंत्र उम्मीदवार इकबाल सिंह तोमर से 4200 वोटों से आगे चल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में दो चरणों में नगर निकाय के 14,684 पदों पर चुनाव हुए हैं इनमें से ही 17 महापौर, 200 नगर पालिका अध्यक्ष, 545 नगर पंचायत अध्यक्ष और 1420 पार्षदों की क़िस्मत का ताला खुल रहा है.वैसे तो यह चुनाव नगर निकाय के हैं, लेकिन 2024 में आम चुनावों से पहले यूपी की 80 लोकसभा सीटों का ये लिटमस टेस्ट या कहें सेमीफाइनल भी है.पहले चरण में 53 फ़ीसदी जबकि दूसरे चरम में 52 फीसदी मतदान हुआ था.